डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती का हुआ आयोजन

Apr 14, 2025 - 23:47
 0
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती का हुआ आयोजन

नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत ने बानसूर में अम्बेडकर सर्किल पर व अम्बेडकर शिक्षा समिति बानसूर व हरसोरा व नारायणपुर के परिसर में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। शेखावत ने कहा कि बाबा साहब ने भारतीयों के बीच समानता की एक ऐसी मशाल प्रज्वलित की है, जिसका उजाला युगयुगीन है।
शेखावत ने कहा कि बाबा साहब ने एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बावजूद अपनी प्रतिभा और परिश्रम के आधार पर असाधारण व्यक्तित्व के रूप में अपने आप का विकास किया। बाबा साहब का जन्मदिन हम सबके लिए संकल्प लेने का दिन है कि उनकी संकल्पना के अनुरूप हम भारत का निर्माण करें। समाज में जो पीछे रह गया है, उसे साथ लेकर प्रतिबद्धता के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि भारत आज जिस शक्ति के आधार पर निरंतर प्रगति करता हुआ, विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, वहां तक पहुंचने के लिए हमारे संविधान ने हमारा मार्ग प्रशस्त किया है, जिसके रचयिता बाबा साहेब अंबेडकर हैं, देश श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन करता है।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य के गरीब, पिछड़े, दलित और आदिवासियों के जीवन में परिवर्तन लाने के संकल्प को लेकर काम हुए हैं। उसका प्रभाव आज समाज में दिखाई देता है। बाबा साहब को यह सच्ची श्रद्धांजलि है।विधायक शेखावत ने अम्बेडकर शिक्षा समिति बानसूर की मांगों पर बोलते हुए घोषणा की कि मैं मेरे विधायक कोष से 10 लाख रुपए शिक्षा समिति के परिसर में कमरे के लिए देता हूँ और अम्बेडकर सर्किल पर अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर छतरी व उसके सौंदर्यीकरण की घोषणा करता हूँ कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रतिनिधि राकेश सिंघल, सज्जन मिश्रा , एडवोकेट नवीन कुमार,मुकेश सिंह शेखावत, राजेंद्र आर्य, रतिराम आर्य साथलपुर,कुमार अंकेश पत्रकार, शेरसिंह मेघवाल, अनिल सिंघल, सुरेश ज्ञानपुरिया,हरसोरा मंडल अध्यक्ष करण यादव,उदय सिंह,विजय यादव, आर सी यादव और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................