मेव समाज में फैली कुरुतियों पर अंकुश जागरूक करने के लिए अंजुमन शिक्षा विकास समिति कर रही है जगह जगह बैठकें

रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) अंजुमन शिक्षा विकास समिति अध्यक्ष नसरू खान प्रधान पंचायत समिति रामगढ़ ने बताया कि जिस तरह मीणा, गुर्जर,जाट सैनी समाज अपने अपने समाज में फैली कुरीतियों पर अंकुश लगाने के लिए बैठकें कर समाज के लोगों को जागरूक कर कुरीतियों पर अंकुश लगा रहे हैं उसी तरह हम भी चाहते हैं कि हमारे समाज के लोग जागरूक हों और हमारे समाज के युवा पढ लिखकर माता-पिता और समाज का नाम रोशन करें।
वैसे भी हमारे समाज के कुछ लोगों की वजह से टटलू बाजी,लूट,नकबजनी, ओलेक्स जैसे गंदे कामों के लिए पूरा समाज बदनाम हो रहा है। साथ ही हमारे समाज में दहेज की मांग, शादियों में दिखावे के लिए तीस तीस गाडियां ले जाना, दिखावे के लिए डीजे बजाना,फात्यहा, नुक्ता जैसी कुप्रथाएं चली आ रही है। हमने अंजुमन शिक्षा विकास समिति सदस्यों ने समाज के लोगों को जागरूक कर शिक्षा में प्रतिस्पर्धा करने ,दहेज दिखावा और मांग नहीं करने सहित फात्यहा नुक्ता प्रथा बंद करने के लिए रामगढ़ ब्लाक के बड़े बड़े कस्बे जैसे बगड़ तिराहा, रघुनाथगढ़, अतरिया,अलावडा में बैठकें कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं जिसमें आज कस्बा अलावडा़ में प्रधान नसरु खान की अध्यक्षता में सरपंच जुम्मा खान के घर समाज के लोगों के साथ बैठक कर इन सब कुप्रथाओं पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया है। इस दौरान सरपंच जुम्मा खान, चौधरी हनीफ खान,मौजखां, मजीद खान,असली,असरफ नाई, ताहिर खान,आसीन खां सहित अलावडा़,माणकी,चौमा मांदला, मिलकपुर ललावंडी आदि गांवों से समाज के लोग मौजूद रहे।






