पति पत्नी मे हुए आपसी विवाद मे पति ने चाक़ू से अपनी पत्नी पर कर दिया हमला

May 17, 2025 - 19:15
 0
पति पत्नी मे हुए आपसी विवाद मे पति ने चाक़ू से अपनी पत्नी पर कर दिया हमला

नौगावा (छगन चेतीवाल) पति पत्नी मे हुए आपसी विवाद मे पति ने चाक़ू से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। जिससे महिला के हाथ मे चोट लगने से वह लहूलुहान हो गई।  महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगावा लाया गया जहाँ चिकित्सको ने तुरंत प्राथमिक उपचार किया। महिला ने अपने पति के खिलाफ नौगावा थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है।
रसगण निवासी पीड़िता सिब्बो के पिता  लक्ष्मण सिंह ने बताया की 7 साल पहले उसने अपनी बेटी का विवाह झंडा खेड़ी निवासी देशराज के साथ किया था। विवाह के समय अपनी हैसियत के अनुसार उसने दहेज दिया था। लेकिन उसका पति उसे तभी से मारपीट करता आ रहा है और  मोटरसाइकिल पैसे लाने की मांग करता है। करीब 2 महीने पहले  भी मारपीट के दौरान उसकी बेटी की पसली तोड़ दी। और घर से बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया उसकी बेटी 8 माह की गर्भवती है। उसके पेट में भी लात मारकर बच्चा गिराने की कोशिश की। इसके बाद बेटी अपने माँ बाप के घर आ गईं। उन्होंने बताया की समजाईश के बाद 16 मई को वापिस अपनी बेटी को ससुराल छोड़ आया। लेकिन रात को फिर उसकी बेटी को मारना शुरू कर दिया और  गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया। विरोध करने पर मुँह बंद कर दिया और रस्सी से बाँध कर मारा शनिवार सुबह करीब 6.00 बजे के आस पास फिर दोबारा  देशराज ने बुरी तरह से मारा और हाथ चाकू से काट दिया। जान से मारने के इरादे से चाकू से काटने लगा और बच्चा गिराने के लिए जहरीला पदार्थ खिला दिया। सूचना पर नौगावा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़िता से घटना की जानकारी ली

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................