राह में गड्ढे बन रहे हादसों का कारण, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान: पीडब्लूडी कुंभकरण की नींद सोया

सोडावास. (मयंक जोशीला) सोडावास कस्बे में भारी वाहनों की आवाजाही से सड़के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लगातार डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की आवाजाही से सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए जो आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहिताश बोहरा का कहना है कि गड्डो की वजह से कई दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं। बरसात के दिनों में इन गड्डो में पानी भर जाता है। जिससे गड्ढे नजर नहीं आते हैं और बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता पूर्ण जोशी, स्थानीय सरपंच चौधरी, पूर्व सरपंच सूरजभान बोहरा, विप्र समाज के बाबूलाल जोशी ने बताया कि इस संबंध में कई बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को शिकायतें की लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गौरतलब है कि अलवर बहरोड मार्ग पर पुरानी पुलिस चौकी के पास एवं बस स्टेण्ड के समीप आदित्य हॉस्पिटल के सामने सड़क पूर्ण रूप क्षतिग्रस्त है।






