विभिन्न सेक्टर में निवेश बढ़ाने एवं रोजगार की नवीनतम नीति एवं योजनाओं के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला 23 मई को होगी आयोजित

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राज्य सरकार द्वारा राज्य में विभिन्न सेक्टर में निवेश बढ़ाने एवं रोजगार के अवसर सृजित करने हेतु 23 मई शुक्रवार को सुबह 10ः30 बजे होटल ओम कॉम्पलैक्स, जघीना गेट में जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, भरतपुर के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सीएम गुप्ता ने बताया कि भरतपुर एवं डीग जिले के औद्योगिक संगठन प्रतिनिधि, बैंकर्स, सीए एसोसियेशन सहित समस्त स्टेक हॉल्डर्स विभाग यथा रोको वाणिज्यिक कर, कृषि विपणन बोर्ड, ऊर्जा विभाग इत्यादि के जिला स्तरीय विज्ञ अधिकारियों की सहायता से नीतियों व योजनाओं की जानकारी एवं निवेशकों की क्वेरीज का समाधान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी, औद्योगिक संगठन प्रतिनिधि, मीडिया संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।






