उदयपुरवाटी कस्बे के अधिकांश वार्डो में नलों में आया पीने का गंदा पानी
लोगों ने घरों में टैंकर डलवा कर की पूर्ति

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे में शुक्रवार को अधिकांश वार्डो में नलों में इतना गंदा पानी आया कि वह पीने लायक भी नहीं था l गंदे पानी के बारे में हमने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अनूप अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि जमात के पास तीन नई ट्यूबवेल लगाई गई है जिस वजह से पानी थोड़ा मटमेला कलर का आ रहा है l उन्होंने कहा की 10, 15 मिनट बाद में पानी के अंदर जो मिट्टी आ रही है वह नीचे बैठ जाएगी और पानी साफ हो जाएगा लेकिन शाम तक घरों में पानी ज्यो का त्यो ही बर्तनों में पड़ा रहा l गंदे पानी की वजह से दिन भर लोग पीने के पानी के लिए इधर-उधर तरसते रहे अंत में उन्हें महंगे भाव के टैंकर डलवा कर ही अपनी प्यास बुझानी पड़ी l






