अवैध बजरी खनन करते ट्रेक्टर ट्राली जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार, गुंडा एन्दला पुलिस की कार्रवाई

तखतगढ़ (बरकत खान) गुंडा एन्दला थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन करते युवक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है पुलिस ने गुंडा एन्दला नदी से बार निकलते वक्त अवैध खनन करते पर गुरुवार को कारवाई की है
थानाधिकारी कपूराराम चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान गुंडा एन्दला नदी क्षेत्र में एक युवक ट्रैक्टर ट्राली से अवैध बजरी का परिवहन करता मिला,
चालक के पास बिना नंबर प्लेट ट्रैक्टर ट्राली से परिवहन करता था बजरी संबंधित के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने त्रिलोकसिंह उर्फ त्रिलोकसिंह पुत्र दलपत सिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी गुंदोज को गिरफ्तार कर लिया है थानाधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए वाहन पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा






