अज्ञात युवक की लाश की शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम करा शव का किया अंतिम संस्कार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के हनुमान चौराहे के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार के अनुसार, मृतक की पहचान नहीं हो पाने के कारण शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। युवक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है और उसने पैंट-शर्ट पहन रखी थी। पुलिस मामले कीजांच कर रही है।






