इंद्रा हैप्पी स्कूल में कला संकाय में खुशबू गुप्ता रिदिमा शर्मा निशा हर्षिता प्राची ने किया स्कूल टॉप

खैरथल (हीरालाल भूरानी) कस्बे के इंद्रा हैप्पी स्कूल में कला संकाय में खुशबू गुप्ता रिद्धिमा शर्मा ,निशा, हर्षिता बाबानी और प्राची ने किया स्कूल टॉप। इंदिरा हैप्पी स्कूल के प्रांगण में सभी टॉपर्स का माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में खुशबू गुप्ता रिद्धिमा शर्मा निशा हर्षिता बाबानी पलक कनक सैनी, नेहा दीप कौर दिक्षित आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय के फाउंडर श्रीमती इंद्रपाल खुराना एवं प्राचार्य डॉक्टर ज्योति ने सभी अभिभावकों को बधाई दी ।
विद्यालय निदेशक पंकज खुराना ने सभी छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर मोना कनानी, कविता चौहान, प्रियंका चौहान ,एकता मंगलानी, नीतू शर्मा आदि अध्यापिका उपस्थिति रही ।शाला परिवार ने शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर सभी बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी।






