आनंद आश्रम उलूपुरा में आयोजित 51 21 कुंडीरुद्र महायज्ञ मे श्रीश्याम सखा सेवा समिति महुवा द्वारा शीतल जलसेवा

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड क्षेत्र के समीप ग्राम उलूपुरा स्थित आनंद आश्रम मे संत श्रीशोभानंद भारती मोनी बाबाके सानिध्य में पिछले 4 मई को महुआ से विशाल शोभायात्रा से शुरू हुए उलूपुरा मैं5121 कुंडी रुद्र महायज्ञ के दौरान उमड रहे लाखों श्रद्धालुओं को द्वारा यज्ञ में भाग लेने के साथ शिव पुराण महा कथा, रासलीला, के साथ साधु संतों के प्रवचन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड रहा है इस भीषण गर्मी में लाखों श्रद्धालु ओ की सेवा में श्री श्याम शाखा सेवा समिति महुवा द्वारा लगातार श्रद्धालुओं को ठंडे पेयजल के साथ शिकंजी, खरबूजो, तरबूजों, की सेवा निरंतर की जा रही है इस कार्य में श्री श्याम सखा सेवा समिति महुवा के अध्यक्ष नेमीचंद गुप्ता खेड़ली वालों के साथ उनकी पूरी टीम रात दिन मेहनत कर इस सेवा कार्य को मानव सेवा ईश्वर सेवा मानकर जुटे हुए हैं इस भीषण गर्मी में लाखों लोगों को भोजन प्रसादी के साथ पेयजल की व्यवस्था वह अन्य व्यवस्थाओं में अनेक समाज सेवी संस्थाओं के साथ श्रद्धालु माता बहने भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकरआगे आकर सेवा कार्यों में जुटी हुई है श्री श्याम सखा सेवा समिति महुवा सहित अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहेसेवा कार्यों की क्षेत्र मेंसर्वत्र प्रशंसा की जा रही है
सेवा कार्य टोली में कृपाशु अजमेरा, राजकुमार करीरी वाले, संतोष शर्मा सतीश कोषाध्यक्ष, नीरज बंसल, लक्ष्मण तहसीलदार, मनीष , सीताराम, मुकेश, सुनील जैन, बृज बिहारी, गोपुत्र अवधेश अवस्थी, मोहन सरपंच करीरी वाले, रिंकू, मोहनधनेटवाल, सहित श्री श्याम सखा सेवा समिति महुवा के पदाधिकारी सदस्य व अन्य समाजसेवी लोग मौजूद रहे






