श्री स्वांगिया चामुण्डा माता मंदिर कोसेलाव प्राण प्रतिष्ठा का पन्द्रहवाँ पाटोत्सव: विधायक जोराराम कुमावत रहे मुख्य अतिथि

तखतगढ़ (बरकत खान) श्री स्वांगीया चामुण्डा माता मन्दिर ट्रस्ट (तनोटराय) सम्मानीय भक्तगणों एवं अतिथिगणों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया अत्यन्त हर्ष हैं कि भाटी वंश की कुलदेवी श्री स्वागींया चामुण्डा माता मंदिर (तनोटराय) कोसेलाव की प्राण प्रतिष्ठा का पन्द्रहवाँ पाटोत्सव (वर्षगांठ) महोत्सव मनाया गया अतः समस्त भाटी वंशज एवं समस्त माताजी के भक्तगणों कार्यक्रम सम्पन्न हुआ पन्द्रहवां वर्षगांठ समारोह कार्यक्रमविशाल भजन संध्या संवत 2082 ज्येष्ठ वदी 9 बुधवार दि. 21.05.2025 रात्रि: 9.00 बजे से भजन कलाकार: किशोर पालीवाल एण्ड पार्टी माताजी, भैरुजी, शिवजी, बजरंग बली की झांकियौँ (दिल्ली कलाकारों द्वारा) प्रसिद्ध नृत्य कलाकार एवं हास्य कलाकार व जादूगर द्वारा संवत 2082 ज्येष्ठ वदी 10 गुरूवार दि. 22.05.2025 शोभायात्रा सुबह 8.00 बजेध्वजा रोहण सुबह 9.00 बजे महाप्रसादी सुबह 11.00 बजे से पुजारी परबतगिरीजी, कोटवाल घीसूलालजी भाटी, कोटवाल गेनारामजी भाटी,जिलाअध्यक्ष मंशाराम भाटी,मुकेश मोदी चाणौद ,जोराराम देवासी, महिपाल सिंह जोघा, मंसाराम भाटी हनुमान भाटी , सुरेश परिहार जगदीश सोलंकी नरेश भाटी रामपुरी भरत गेहलोत कोसेलाव मांगीलाल भाटी विमल माली मौजूद रहे






