पचलंगी में बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह ने किया कूलर भेंट

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को भामाशाह द्वारा कूलर भेंट किया गया है l भामाशाह अय्युब खां एवं उनके परिवार ने मरहूम हाजी मकबूल खां मणियार की स्मृति में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी को भीषण गर्मी को देखते हुए एक कुलर राशि 12000 रूपए का विद्यालय को भेंट किया। उनके वालिद का 20वां दिन का कार्यक्रम उनके घर पर आयोजित किया गया था जिसमें राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भांवरिया , सुरेश कुमार चोटियां, लक्ष्मण कुड़ी, अरुण कुमार शर्मा, युवा नेता रवि कुड़ी, राकेश मीणा व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनके समक्ष यह कुलर विद्यालय को भेंट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता ने उपस्थित होकर मरहूम हाजी मकबूल खां को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार के प्रति सांत्वना ज्ञापित की एवं उनको जन्नत नसीब होने की प्रार्थना की। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य स्नेह लता ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।






