बड़ौदामेव में साइबर ठगी का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी पकड़ा, पांच मोबाइल और तीन सिम बरामद

बड़ौदामेव (रामबाबू शर्मा) बड़ौदामेव पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है।
थानाधिकारी महावीर प्रसाद के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलीम पुत्र नबी खान और फैजल पुत्र अली मोहम्मद उर्फ अलिया के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बेढा थाना बड़ौदामेव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने कितने लोगों के साथ ठगी की है और उनका नेटवर्क कहां-कहां तक फैला हुआ है।






