अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

May 23, 2025 - 18:34
 0
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)  जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमेें संबंधित विभागों के योगदिवस का प्रचार प्रसार कर अभी से पार्कों में योग अभ्यास में भागीदार बनने का आव्हान किया। 
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को शुरू करते हुये जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत स्तर तकयोग का स्वस्थ्य जीवन के लिये महत्व का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर विश्वप्रिय शास्त्री पार्क सहित विभिन्न पार्कों में योगाभ्यास कराये जा रहे हैं जिससे आमजन दैनिक जीवन में योग को अपनाये। ग्राम पंचायत स्तर तक आयुर्वेद एवं संबंधित विभाग टीम भावना के साथ कार्य करते हुये जन-जन तक योग का महत्व पहुंचाकर 21 जून के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के लिये प्रेरित करें। 
जिला कलक्टर ने कहा कि 21 जून को जिला स्तर पर पुलिस परेड ग्राउण्ड एवं विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें सभी विभागों के कार्मिक, सामजिक नागरिक संगठन, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल पर योगाभ्यास करने वाले आमजन के लिये बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि के लिये नगर निगम एवं बीडीए को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में युवाओें को भाग लेने के लिये प्रेरित करें, योग प्रशिक्षक आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत योग विशेषज्ञ एवं प्राकृतिक चिकित्सकों को जिम्मेदारी दें कि गांव-गांव तक योग का महत्व बताऐं। उन्होंने विभागवार योग दिवस की तैयारियों के लिये जिम्मेदारी देते हुये आयुर्वेद विभाग को नोडल के रूप में कार्य करने के निर्देश दिये। 
अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी ने कहा कि योग दिवस पर सभी विभाग जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालय तक भाग लें। योगाभ्यास कार्यक्रमों में आमजन को भाग लेने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने समारोह की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर निदेशक घना मानस सिंह, कोषाधिकारी डॉ. लोकेन्द्र सिंह, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. इन्दु शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी, पतंजलि, ब्रहम्कुमारी संस्थान व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................