युवती से छेड़छाड़ का मामला पुलिस कार्रवाई में ढिलाई

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में एक बालिका से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जब बालिका घर के बाहर थी, तभी दो युवक असलम खान और बल्लू खान ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और कपड़े फाड़ने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही करणी सेना के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और थाने में पीड़ित परिवार के साथ जाकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
चौहान ने कहा कि अलवर शहर में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। आरोपियों को पुलिस का खौफ भी नहीं है ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






