चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड मे, मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा: 11 असुरक्षित खाद्य नमूने, ₹9.95 लाख का जुर्माना वसूला

May 21, 2025 - 18:04
 0
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड मे,  मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा: 11 असुरक्षित खाद्य नमूने, ₹9.95 लाख का जुर्माना वसूला

 सिरोही (रमेश सुथार) 1 जनवरी 2025 से 20 मई 2025 तक सिरोही जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों (FSO) ने 151 खाद्य सामग्रियों के नमूनों की जांच की। इनमें से 23 नमूने निम्न गुणवत्ता (Substandard) के पाए गए, जबकि 11 नमूने असुरक्षित (Unsafe) घोषित किए गए। तथा 1 अप्रैल 2024 से 20 मई 2025 तक खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 25 फार्मो के विरुद्ध माननीय न्यायालय न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सिरोही में परिवाद प्रस्तुत किया जो निम्न अनुसार है

  • 1 जोधपुर माखन भोग मिष्ठान भंडार अनादर चौराहा सिरोही खाद्य पदार्थ मावा (कचोरी घी से  बनी ) 
  • 2 दिनेश प्रजापत राजपुरा मोड सवेरा तहसील पिंडवाड़ा जिला सिरोही खाद्य पदार्थ (कलाकंद)
  • 3 वर्ल्डवाइड रिसॉर्ट मिन तलेटी जामबूडी आबू रोड खाद्य पदार्थ (मिर्च पाउडर नवदीप ब्रांड)
  • 4 होटल आबू इंटरनेशनल माया पैलेस गुरुद्वारा के पास माउंट आबू रोड ( खाद्य पदार्थ पनीर ) (रिफाइंड सोयाबीन ऑयल)
  • 5 सुरेश स्वीट होम सदर बाजार आबूरोड खाद्य पदार्थ (कलाकंद)
  • 6 अमन किराना स्टोर रोहिडा  खाद्य पदार्थ (रिफाइंड सोयाबीन तेल)
  • 7 राधेश्याम जोधपुर मिष्ठान भंडार बस स्टैंड रेवदर खाद्य पदार्थ ( कलाकंद )
  • 8 कृष्णा कैटर्स कैंटीन सिरोही खाद्य पदार्थ (घी कृष्णा ब्रांड) 
  • 9 जय श्री जोधपुर स्वीट रेवदर  खाद्य पदार्थ (मीठा मावा) 
  • 10 जोधपुर मिष्ठान भंडार रेवदर खाद्य पदार्थ (मिल्क केक) 
  • 11 कृष्णा घी भंडार शिवगंज खाद्य पदार्थ (घी),  (घी जयंत ब्रांड)  
  • 12 श्रीजी आइसक्रीम भरका देवी सिरोही खाद्य पदार्थ ( रबड़ी कुल्फी )
  • 13 श्री अन्नपूर्णा रसोई पिंडवाड़ा खाद्य पदार्थ (मिक्स अचार )
  • 14 जय बालाजी सुपर मार्केट जोगापुरा तहसील शिवगंज जिला सिरोही खाद्य पदार्थ (घी सरस गोल्ड)
  • 15 वैष्णव मिष्ठान भंडार सिरोही खाद्य पदार्थ (कलाकंद)
  • 16 अग्रेशन ट्रेडिंग कंपनी  केसरपुरा  जिला सिरोही खाद्य पदार्थ  (वेज पेट शीश दानी ब्रांड)
  • 17 लक्की आइस कैंडी  पिंडवाड़ा जिला सिरोही खाद्य पदार्थ (पेप्सी)
  • 18 krosspie enterprises, 25 chandan vihar jaipur खाद्य पदार्थ ( चूरमा लड्डू )
  • 19 खेतेश्वर दूध डेरी नर्सरी रोड अरठवाड़ा  जिला सिरोही खाद्य पदार्थ (पाम आयल)
  • 20 महादेव आइस  कैंडी सरूपगंज जिला सिरोही खाद्य पदार्थ ( लड्डू कुल्फी )
  • 21 जैम आइस कैंडी H G  इंटरनेशनल स्कूल रोड नियर जैन टेंपल मानपुर आबू रोड जिला सिरोही खाद्य पदार्थ (आइस कैंडी)
  • 22 राजेश्वर मिल्क डेरी पार्लर तहसील रोड छावनी शिवगंज खाद्य पदार्थ (मिक्सड मिल्क)
  • 23 कनक मीनिंग हाल बस स्टैंड के पास माउंट आबू जिला सिरोही खाद्य पदार्थ (पनीर)
  • 24 होटल अनन पैलेस छापरी चेक पोस्ट सुरपगला आबू रोड खाद्य पदार्थ ( पनीर )
  • 25 न्यू बंसी काठियावाड़ी होटल माउंट आबू आबू रोड तलहटी जिला सिरोही खाद्य पदार्थ (पनीर) 

कड़ी कार्रवाई और जुर्माना

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि असुरक्षित खाद्य पदार्थों के मामलों में संबंधित विक्रेताओं पर कुल ₹9.95 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इसके अतिरिक्त, 459 किलोग्राम असुरक्षित खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया है और 1,515 किलोग्राम खाद्य सामग्री को जब्त किया गया है।

कानूनी प्रावधान

खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अनुसार, असुरक्षित खाद्य पदार्थों की बिक्री पर कड़ी सजा का प्रावधान है। इसमें दोषी पाए जाने पर तीन महीने से लेकर छह साल तक की कारावास और ₹3 लाख से ₹5 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है, जबकि मृत्यु होने की स्थिति में सात साल से लेकर आजीवन कारावास और ₹10 लाख से अधिक का जुर्माना संभव है।
जनता से अपील

CMHO डॉ. खराड़ी ने जनता से अपील की है कि वे खाद्य सामग्री खरीदते समय सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की मिलावट या असुरक्षा की सूचना तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग को दें। इससे मिलावटखोरी पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा और जनता की सेहत सुरक्षित रहेगी।

सिरोही जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की यह कार्रवाई मिलावटखोरी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी और जनता को सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सकेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................