डीग उपखंड में 9 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से मचा हड़कंप

डीग कस्बे में 5 ,जनूथर में 3 और दांतलोठी में एक व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव

Jul 12, 2020 - 01:27
 0
डीग उपखंड में 9 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से  मचा हड़कंप

डीग,भरतपुर 
डीग-(11 जुलाई)  डीग उपखंड में शनिवार को मिली रिपोर्टों में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। इनमें 5 लोग  3 जनूथर कस्बे में तथा एक व्यक्ति गांव दांत लोठी में कोरोना पॉजिटिव निकला है कार्यवाहक एसडीएम सोहन सिंह नरूका ने डीग कस्बा, जनूथर और दांतलोठी के प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा जीरो मोबिलिटी लागू कर दी है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर ने बताया है कि डीग कस्बे मैं मिले सभी पांचो व्यक्तियों के तथा जनूथर और दांत लोठी में मिले चार लोगो के कोविड-19 की जांच के सैंपल 8 जुलाई को लिए गए थे। डीग कस्बे के तेलीपाड़ा मे मिला कोरोना पॉजिटिव युवक ने खांसी जुखाम बुखार के चलते कोविड-19 की जांच कराई थी। दरीबा मोहल्ला मैं कोरोना पॉजिटिव मिली 26 वर्षीय लड़की का भाई जो डीग से गया था वह बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव निकला है। राजीव कॉलोनी और हनुमान मोहल्ला में मिली दोनों लड़कियों को खांसी जुखाम के लक्षणों के चलते उनकी कोरोना जांच कराई गई थी जबकि कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक मैं कार्यरत युवक ने अपने साथियों के साथ 8 जुलाई को कस्बे के मुख्य डाकघर में कोविड-19 की  जांच के लिए सैंपल दिया था। डॉ पाराशर ने बताया है की कस्बा जनूथर में पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जो कि उनके घर में किराए पर रहने वाले पूर्व मैं कोरोना पॉजिटिव निकले युवक के संपर्क में आए थे।

इनके अलावा जनूथर की ही एक वर्ष की बालिका कोरोना पॉजिटिव निकली है ।8 जुलाई को उसके पूरे परिवार के कोविड19 की जांच के सैंपल लिए गए थे जिनमें से उसकी मां को छोड़कर शेष परिवारजनो की रिपोर्ट आ चुकी है जो नेगेटिव हैं। जबकि उसकी मां की रिपोर्ट आना अभी  बाकी है।उक्त एक वर्षीय बालिका को छोड़कर सभी 8 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति तो को इलाज के लिए भरतपुर  हॉस्पिटल भिजवाया गया है मेडिकल टीमों ने एक वर्षीय कोरोना पॉजिटिव वालिका सहित कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के परिजनों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है।कार्यबाहक एसडीएम सोहन सिंह नरूका ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा कर जीरो मोबिलिटी लागू कर दी है।

  • डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow