जिले में सर्वाधिक अंतरा इंजेक्शन लगाने पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को किया सम्मानित, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Jul 12, 2020 - 01:30
 0
जिले में सर्वाधिक अंतरा इंजेक्शन लगाने पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को किया सम्मानित, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

डीग,भरतपुर 
डीग-  (11 जुलाई) विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शनिवार को भरतपुर के नगर निगम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिले में अंतरा के सर्वाधिक इंजेक्शन लगाने के मामले में बीसीएमओ डॉ हिमांशु पाराशर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीसीएमओ पाराशर के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीग पर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कोविड-19 के अंतर्गत जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए खंड के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्मिकों ने भाग लिया।

पाराशर ने बताया कि इस मौके पर परिवार कल्याण कार्यक्रम में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले कार्मिकों व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी डॉ नंदलाल मीणा, डॉ वरुण पाराशर, डॉक्टर दीपक शर्मा, डॉ पीयूष शुक्ला, डॉ मीशा सिंह, डॉक्टर गुंजन मित्तल ने अपने कार्मिकों व संस्थाओं के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम से पूर्व खंड डीग द्वारा परिवार कल्याण से संबंधित वीडियो वन की सहायता से चयनित गांवों में प्रचार प्रसार कर लोगों को बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव व परिवार नियोजन कार्यक्रम अपनाने के फायदे के बारे में जानकारी चलचित्र पंपलेट बैनर आदि द्वारा दी गई। कार्यक्रम का संचालन खंड कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश चंद शर्मा ने किया।

  • डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow