एक ही परिवार के 9 सदस्य कोरोना योद्दा के रूप मे दे रहे है सेवाएँ
एक ही घर से नो कोरोना कर्मवीर जो पिछले दो महीने से कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते ड्यूटी दे रहे है और आज तक घर नहीं आए है
-संगीवानो की ढाणी सामोता स्टेण्ड नारायणपुर
कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने के लिए हमारे जिले के कई युवा कोरोना योद्धा के रूप में देश के बड़े अस्पतालों सहित अन्य क्षेत्रो में भी सेवाएं दे रहे हैं
अपनी जान को दांव पर लगाकर देश के हर व्यक्ति को बचाने में जुटे सैनिटेशन वर्कर्स, सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉयज, आशा वर्कर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, अन्य मेडिकल स्टाफ, टेक्निशियंस,पुलिस ,crpf,cisf आदि समेत अन्य हेल्थ वर्कर्स घरों दूर है और अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे है
संगीवानो की ढाणी का एक ऐसा परिवार जो की पूरे अलवर जिले मे एक मिशाल है जिस परिवार से एक ही घर से नो कोरोना कर्मवीर जो पिछले दो महीने से कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते ड्यूटी दे रहे है और आज तक घर नहीं आए है । उनका मानना है कि हम घर तब ही लौटेंगे जब कॉरॉनो खत्म हो जाएगा तब तक हम ऐसे ही अपनी जान पर खेल कर ड्यूटी करते रहेंगे ।
1.अंजू सांगवान- महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट जयपुर में (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पद पर है)
2. नीतू सांगवान - परिवहन विभाग में इंफॉर्मेशन असिस्टेंट पद पर है (झालाना आरटीओ जयपुर में)
3.राकेश सांगवान - मानसरोवर डिस्पेंसरी में जयपुर ( फार्मासिस्ट पद पर है)
4.देशल सांगवान -जोठवारा डिस्पेंसरी में जयपुर (फार्मासिस्ट पद पर है )
5 हवाईसिंह सांगवान - सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर पद पर है (नजफगढ़ दिल्ली में )
6 हरिसिंह सांगवान - अलवर राजीव गांधी हॉस्पिटल में( सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पद पर है)
7.सरजीत सांगवान - पब्लिक हेल्थ सर्विस (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर - दिल्ली में है)
8. कमलेश सांगवान - सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल दिल्ली में है)
9.सीताराम सांगवान - फार्मासिस्ट पद पर है ।( कोटपुतली नारेड़ा में)
राकेश सांगवान मानसरोवर स्थित डिस्पेन्सरी मे फारमासिस्ट के पद पर ओर उनकी पत्नी अंजु सांगवान महिला चिकित्सालय मे सीनियर नर्सिंग कर्मचारी है इनके 3 साल का बच्चा भी है जिससे ये दूर है इनके परिवार मे 5 लोग ओर भी स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत है ओर निरंतर अपनी सेवाये दे रहे है
नारायणपुर से सुनील शर्मा की रिपोर्ट