महावीर जयंती पर मकराना में निकला भव्य जुलूस, मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

शांति व अहिंसा के विश्व उद्घोषक जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की 2621 वीं जयंती गुरुवार को मकराना में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान भगवान महावीर जयंती जुलूस सुबह 8 बजे पुलिस चौकी से रवाना होकर सिनेमा गली से रेलवे स्टेशन, जयशिव चौक, चारभुजा मन्दिर होते हुए सदर बाजार पहुंचा जहां हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली।

Apr 15, 2022 - 17:48
 0
महावीर जयंती पर मकराना में निकला भव्य जुलूस, मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
महावीर जयंती पर मकराना में निकला भव्य जुलूस, मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
महावीर जयंती पर मकराना में निकला भव्य जुलूस, मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
महावीर जयंती पर मकराना में निकला भव्य जुलूस, मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
महावीर जयंती पर मकराना में निकला भव्य जुलूस, मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शांति व अहिंसा के विश्व उद्घोषक जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की 2621 वीं जयंती गुरुवार को मकराना में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान भगवान महावीर जयंती जुलूस सुबह 8 बजे पुलिस चौकी से रवाना होकर सिनेमा गली से रेलवे स्टेशन, जयशिव चौक, चारभुजा मन्दिर होते हुए सदर बाजार पहुंचा जहां हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। सदर बाजार में नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय की ओर से जुलूस पर पुष्प वर्षा की गई एवं ज्यूस व पानी की बोतलें वितरित की गई। इस दौरान समाज की महिलाओ व पुरुषो ने उत्साह से भाग लेते हुए भगवान महावीर के भजन कीर्तन करते हुए दिव्य संदेशों के जयकारे भी लगाये। इस दौरान स्थानीय पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। भगवान महावीर जयंती जुलूस शोभा यात्रा में विभिन्न वेशभूषा की सजीव झांकियांं भी सजाई गई, जिनका प्रदर्शन भी देखने को मिला। सदर बाजार से ये जुलूस पुनः मीना बाजार, चारभुजा मार्ग होते हुए नटराज मार्बल पहुंचा जहां जुलूस का समापन किया गया। इसके बाद भक्तजनों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान जुलूस के स्वागत में मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ चौधरी, समाजसेवी हाजी सजाउद्दीन उर्फ लाडुजी गैसावत, मोहम्मद शफी गैसावत, पार्षद मोहम्मद आदिल चौहान, अब्दुल गफूर चौहान, इफ्तेखारुद्दीन गैसावत, मोहम्मद असलम चौधरी, शकील अहमद सहित अन्य ने मकराना विकास समिति अध्यक्ष नितेश जैन, कमल कुमार पहाड़ियां, एडवोकेट राजेश पारख, ललित कुमार जैन, सूरज जैन, हेमन्त जैन, विमल कुमार पहाड़िया सहित अन्य को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow