मकराना विकास समिति के चुनाव सर्वसम्मति हुए संपन्न, नितेश जैन चुने गए अध्यक्ष
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना विकास समिति की एक साधारण बैठक शनिवार को सैनी कॉन्प्लेक्स मकराना में श्यामसुंदर स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें मकराना विकास समिति के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। समिति की नवीन कार्यकारणी के निर्वाचन के लिए रखी गई बैठक में सर्वसम्मति से नितेश जैन को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वही हाफीज मोहम्मद रियाज गैसावत को सचिव, उपाध्यक्ष पद पर अब्दुल अजीज गहलोत, सहसचिव पद पर गंगाराम, कोषाध्यक्ष पद पर सीए राजीव सोलंकी, सहकोषाध्यक्ष पद पर भोलाराम ओड, मिडीया प्रभारी पद पर पूरणमल उर्फ सुरेश कुमावत को चुना गया। बैठक में सलाहकार समिति में श्यामसुन्दर स्वामी, दिलीपसिंह दिलढाणी, अब्दुल रहमान रान्दड़, गिरधर पलोड, विक्रम सिंह शेखावत को नियुक्त किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया की मकराना विकास समिति शहर के प्रमुख मुद्दो पर शासन व प्रशासन से संवाद करके समस्याओ के समाधान के लिए उच्च स्तरीय प्रयास करेंगी। समिति के मोहम्मद सलीम उस्ता, हुसैन राठोड़, रामस्वरूप गौरा आदि ने मकराना प्रवेश द्वार, नव संभावित टाॅल टैक्स नाके, खिलेरी नाडा स्टेडीयम, डम्पिंग यार्ड, चिकित्सा व्यवस्था आदि मुद्दो को लेकर मकराना विकास समिति की प्राथमिकता में शामिल करने की बात रखी गई। इस दौरान समिति के सदस्यों नेे नवनियुक्त पदाधिकारियोंं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष नितेश जैन ने मकराना के सर्वांगिण विकास के लिए सभी संगठनो, जनप्रतिनिधियो व शासन प्रशासन से सामूहिक प्रयास का आह्वान किया।