मंडावर में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की शिविर को लेकर बैठक आयोजित
मण्डावर,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी )
मंगलवार 6 जून शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की बैठक मण्डावर एस.डी.एम.कार्यालय सभागार में तहसीलदार जयसिंह चौधरी की अध्यक्षता एवं जिला संयोजक राजेश उदाला ब्लाँक संयोजक नवीन तिवाडी की उपस्थिति में आयोजीत आयोजित की गई बैठक में सर्व प्रथम महात्मा गाँधी जी की तस्वीर पर तहसीलदार जयसिंह चौधरी, रामनिवास गोयल, अजीतसिह महुवा, राजेश उदाला, नवीन तिवाडी सभी ने सूत की माला पहनाकर नमन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमे ब्लाँक स्तरीय शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से गाँधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर के तय दिनांक एवं स्थान के चयन कार्यक्रम के आयोजन संदर्भ में बैठक कर चर्चा की जिसमें उपखंड की तहसील मण्डावर एवं बैजूपाडा क्षेत्र के प्रशिक्षार्थी सहभागी उपस्थित रहे ब्लाँक संयोजक नवीन तिवाडी ने बताया की राज सरकार के शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा उपखंड मंडावर ब्लाँक के गाँधी जीवन दर्शन एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 14 जून 20 23 बुधवार को मंडावर के सेठ रामस्वरूप अग्रवाल लाँयन्स आई हाँस्पिटल परीसर होगा इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रम के शुभारंभ प्रातः8 बजे से शाम 6 बजे समापन होगा इस अवसर पर मार्च के माह में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण लेने वाले सहभागीयो को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह,पूर्व सरपंच रामनिवास गोयल,दौसा जिला संयोजक राजेश उदाला, मण्डावर ब्लाँक संयोजक नवीन तिवाडी,सभी ने गाँधीजी के सिद्धांत जीवन दर्शन पर प्रस्तुति देकर विचार व्यक्त किये -- इस मौके पर सहसंयोजक हरीओम शर्मा,शिविर प्रभारी विक्रम सिंह गुर्जर,पवन सैनी,रामेश्वर पंडित हिगौटा,योगेश शर्मा पाखर,रामेश्वर मीना अलीपुर,दिगम्बर सैनी,जितेन्द्र सैनी,भरतलाल मीना,प्रहलाद मीना,राजकिरण नरूका,उषा देवी सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।