गांव दहगांवा में चार घरों में अचानक लगी आग, मची भगदड़
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना क्षेत्र के गांव दहगांवा में आज दोपहर को अचानक लगी आग में चार जनों को छप्परपोश घर जलकर खाक हो गए। इस अग्किांड में इन छप्परपोश घरों में रखे कपडे बिस्तर, अनाज, पशुचारा व तमाम घरेलू सामान,नगदी एवं विधुत उपकरण भी जलकर खाक हो गए। आग की आसमान की ओर उठती तेज लपटों को देख गांव में भगदड मच गई थी। आग की चपेट में आकर एक जनें की पालतू भैंस भी झुलसकर घायल हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची। गांव वासीयों ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते सबसे पहले रामबाबू के छप्परपोश घर में आग लगी जिसके बाद दूल्हेराम धाकड , हीरो व पुच्चन के छप्परपोश घरों में भी यह आग भडक गई। इस अग्निकांड में चारों अग्नि पीडित परिवारों का सबकुछ जलकर खाक हो जाने से अब उनके सामने तन ढकने को कपडे, सोने को बिस्तर, और पेट भरने को अनाज तक के लाले पड गए है। ग्रामीणो ने बताया कि वह फायरब्रिगेड के लिए बार बार फोन करते रहे किन्तु किसी ने भी फोन नही उठाया।