बांगड़ अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट: विरोध में चिकित्साकर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार, बुरी तरह चरमराई अस्पताल की व्यवस्थाएं

एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक के आश्वासन के बाद काम पर लौटे चिकित्साकर्मी, पुलिस ने मारपीट करने वाले दो आरोपियों को लिया हिरासत में

Jun 21, 2022 - 17:55
Jun 21, 2022 - 17:57
 0
बांगड़ अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट: विरोध में चिकित्साकर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार, बुरी तरह चरमराई अस्पताल की व्यवस्थाएं

सैकड़ों मरीजों को हुई भारी असुविधा, नहीं मिला इलाज 

डीडवाना (नागौर, राजस्थान/इकराम अशरफी) डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में बीती रात कुछ लोगों द्वारा नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट कर दी गई। जिसके विरोध में आज बांगड़ अस्पताल का समूचे नर्सिंग स्टाफ सहित अनेक डॉक्टर विरोध में आ गए और कार्य बहिष्कार कर दिया।
इसके चलते अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई और सैकड़ों मरीजों को भारी परेशानियां उठानी पड़ी। नर्सिंग स्टाफ अस्पताल के सामने ही धरने पर बैठ गया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगा। नर्सिंग स्टाफ ने आरोप लगाया कि बीती रात एक महिला मरीज को दिखाने आए परिजनों ने नर्सिंग कर्मी चेनाराम के साथ मारपीट की और गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार भी किया।

इस पर नर्सिंग कर्मियों में आक्रोश फैल गया और सभी नर्सिंगकर्मी चेनाराम के समर्थन में आ गए। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने नर्सिंग कर्मियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। उन्होंने कहा कि आए दिन नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार की घटनाएं होने लगी है, ऐसे में अस्पताल में सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएं और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाए। वहीं दूसरी ओर मरीज के परिजनों ने अस्पताल में आपातकालीन में डॉक्टर नहीं होने और नर्सिंग स्टाफ पर मरीज का इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि वे लोग इलाज के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन नर्सिंग स्टाफ ने अभद्र व्यवहार कर मरीज को बाहर निकाल दिया, जिससे मजबूरन उन्हें निजी अस्पताल की शरण लेनी पड़ी। 
इसके बाद सुबह उपखंड अधिकारी कार्तिकेय मीणा वह पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम मौके पर पहुंचे तथा नर्सिंग कर्मियों से समझाईश की। उपाधीक्षक गोमाराम ने बताया कि मारपीट करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जबकि उपखंड अधिकारी ने नर्सिंग कर्मियों को अस्पताल में सुरक्षा हेतु आरएसी के जवान नियुक्त करने का भरोसा दिलाते हुए उन से काम पर लौटने की अपील की। जिसके बाद नर्सिंग कर्मियों ने धरना समाप्त किया और काम पर लौट गए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है