केदारनाथ धाम में हुआ दंगल व मेले का आयोजन
कामां (भरतपुर, राजस्थान) कामां कस्बे के निकटवर्ती गांव बिलौंद स्थित केदारनाथ नाथ झिरी मंदिर पर महंत सुखदेव दास के सानिध्य में मेले व कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया|
गांव बिलौंद निवासी अर्जुन सिंह गुर्जर ने बताया कि हर वर्ष कामा भोजनथाली परिक्रमा मेले के बाद आने वाली जलझूलनी एकादशी को केदारनाथ धाम झिरी पर मेले का आयोजन होता है इस बार भी महंत सुखदेव दास के सानिध्य में मेले का आयोजन किया गया जलझूलनी एकादशी के अवसर पर लोगों ने केदारनाथ धाम में स्थित गौरी कुंड में स्नान किया और पहाड़ पर स्थित भगवान शिव के दर्शन किए और जलाभिषेक किया शाम को मंदिर परिसर के बाहर खेतों में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों पहलवानों ने जोर आजमाइश का इनाम जीती कुश्ती दंगल मेला देखने के लिए आसपास के गांवो के हजारों लोग मौजूद रहे| लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी भी की|