पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी
भरतपुर (सोहनसिंह) रूपवास कस्वे के वार्ड नंबर 4 और 5 की महिलाओं ने एडवोकेट अस्वनी गौड और हरीश के नेतृत्व मेलाग्रांउड स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पंहुच कर जलदाय विभाग मुर्दावाद मुर्दावाद के नारे लगाए और गर्मियों में नलों में पानी न आने की किल्लत को लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया। मौके पर पंहुचे जलदाय विभाग के एईएन कृष्णकांत और जेईएन मोनिका सिंह ने पानी की किल्लत से जूझ रहे वार्डबासियों से समझाइस की। वार्ड वासी हरीश कुमार ने बताया कि वार्ड नम्बर 4 और 5 में पानी की सप्लाई तो खोली जाती है लेकिन बगल के वार्डो में व्यर्थ बह रहे नलों से पानी को न रोकने के कारण पानी वार्ड 4 और 5 में नहीं पंहुच पाता। जिसके चलते महिलाओं को पास में लगे हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर होना पड़ता है।
एईएन कृष्णकांत और जेईएन मोनिका सिंह ने मौके पर जलदाय विभाग के कर्मचारियों को बुलाया और समस्या के जल्दी समाधान की बात कही। तब कन्ही जाकर प्रदर्शन कर रही महिला व पुरुष अपने अपने घर लौटे। इसके साथ ही एईएन कृष्णकांत ने जेईएन मोनिका को पानी सप्लाई के दौरान अन्य वार्डों में व्यर्थ बह रहे पानी कनेक्शनों को नोटिस देने के बाद जुर्माना लगाकर काटने के भी आदेश दिए। साथ महिलाओं से कहा कि पानी सप्लाई के दौरान जलदाय विभाग की टीम व्यर्थ पानी फैला रहे वार्डो का निरीक्षण कर पानी व्यर्थ फैला रहे कनेक्शन धारियों को पानी व्यर्थ न फैलाने का नोटिस दिया जाएगा और उसके बाद भी अगर कोई व्यर्थ पानी फैलाता हैं तो उसका जुर्माने के बाद कनेक्शन काट दिया जायेगा। इस दौरान माया,भावना,शीला,गीता,सरिता,विद्या ,मीरा,मिथलेश , प्रेमवती के अलावा अन्य महिलाएं मौजूद रही।