सीएचसी गोविंदगढ़ में पति ने कराई पत्नी की डिलीवरी ,लापरवाही का जिम्मेदार कौन
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गोविंदगढ़ में चिकित्सा विभाग होने के बाद भी पति को स्वयं अपनी पत्नी की डिलीवरी करनी पड़ी मामले की जानकारी होने के बाद भी प्रसूता को जनरल वार्ड से प्रसूता वार्ड में नहीं किया गया शिफ्ट। तहसीलदार विनोद कुमार मीणा के CHC पहुचने पर प्रसूता वार्ड में किया शिफ्ट
गोविन्दगढ़,अलवर
राजस्थान सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की खूबियां गिनाते नहीं थक रहे हैं वहीं गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गत रात्रि को चिकित्सा विभाग का अमानवीय चेहरा सामने आया राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना को लेकर उन्होंने राजस्थान सरकार की प्रशंसा की थी और यहां की चिकित्सा सुविधाओं को लेकर उन्होंने अन्य स्थानों पर भी उदाहरण पेश किए थे राहुल गांधी रामगढ़ विधानसभा से होकर निकले जहां की विधायक साफिया जुबेर खान स्वयं महिला है लेकिन उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार की घटना बड़ी ही शर्मनाक है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरमौर गांव निवासी रिंकू अपनी पत्नी रजनी को रात्रि के 2:30 बजे के करीब सीएचसी गोविंदगढ़ लेकर पहुंचा जहां पर ड्यूटी पर किसी के नहीं होने पर मजबूरी में जनरल वार्ड में लेकर गया जहां स्वयं अपनी पत्नी की डिलीवरी 3:10 पर करनी पड़ी उसके बाद सीएचसी में जोर जोर से चिल्लाने पर नर्स बाहर निकल कर आई और डिलीवरी के नाम के ₹500 भी मांग लिए। प्रभारी मंगतूराम चौधरी से मामले की जानकारी लेने तक प्रसूता को जनरल वार्ड से प्रसूता वार्ड में शिफ्ट नहीं किया गया था जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन भी दिया
गोविंदगढ़ सीएससी को लेकर पूर्व में भी विधायक पर यहां की अनदेखी के आरोप लगते रहे हैं लेकिन जहां की विधायक स्वयं महिला हो और महिला के साथ इस प्रकार का व्यवहार होना काफी निंदनीय है सीएचसी में सुविधाओं का अभाव लगातार जारी है सरकार को 4 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन यहां पर समस्याएं जस की तस बनी हुई है और विधायक के पास घोषणाओं और आश्वासनों का पिटारा खुला हुआ है लेकिन धरातल पर स्थितियां बड़ी ही विकट नजर आ रही है
इस मामले में तहसीलदार विनोद कुमार मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही है जबकि प्रसव के लिए यह एक नर्स मौजूद थी जो लेबर रूम में थी और यहां अन्य नर्सिंग कर्मी भी थे लेकिन ध्यान न देना बड़ी लापरवाही है इसमें पूरी जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी