खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़े जाने हेतु अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ बैठक का आयोजन

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में आज दिनांक 21.05.2025 को उपखंड कार्यालय परिसर में उपखंडाधिकारी सचिन यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़े जाने हेतु संम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशिप कार्यक्रम, नवीन परिवारों को NFSA से लाभान्वित करना के प्रमुख घटक छूटे हुए एवं पात्र परिवारों को लाभान्वित के रूप में जोड़ने के संदर्भ में अपीलों/ आवेदनों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु विकास अधिकारी वैर, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका वैर , तहसीलदार वैर, प्रोग्रामर डीओआईटी वैर को तीन दिवस में पटवारियों/ ग्राम विकास अधिकारी /बीएलओ एवं सम्बंधित कार्मिकों द्वारा मुख्यालय पर रहकर निर्धारित प्रपत्र अनुसार कमेटी रिपोर्ट तैयार कर विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी कों भिजवाकर शीध्र अति शीघ्र पोर्टल पर अपलोड कर उपखंडाधिकारी को भेजने हेतु निर्देशित किया गया।






