जिला कलक्टर ने किया मनरेगा, उप- स्वास्थ्य केंद्र, अटल सेवा केंद्र, आंगनबाड़ी, पशु स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं तहसील कार्यालय मांढ़ण का निरीक्षण
पेयजल, विद्युत आपूर्ति निर्बाध सुनिश्चित करने के दिए आदेश, आमजन से लिया सुविधाओं का फीडबैक

कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा) जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बुधवार को उपखंड नीमराणा की तहसील मांढण का दौरा कर विभिन्न राजकीय संस्थानों एवं विकास कार्यों का जायजा लिया व अधिकारियों को आमजन के हितार्थ सजगता से कार्य करने के निर्देश प्रदान किए.
इस दौरान जिला कलक्टर ने तहसील मांढण के ग्राम माजरा में मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया एवं श्रमिकों से वार्ता कर प्राप्त होने वाली दैनिक मजदूरी, किए जाने वाले कार्य, कार्यस्थल पर भोजन, पेयजल सहित गर्मी के मध्यनजर छाया में बैठने की उचित व्यवस्था पर फीडबैक प्राप्त किया.
उन्होंने इस दौरान माजरा एवं डाबडवास के उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. उन्होंने मौसमी बीमारियों के मध्यनर पर्याप्त दवा भंडार, निशुल्क जांच एवं दवा योजना, सफाई व्यवस्था, चिकित्सको एवं कार्मिकों की उपस्थिति को देखा व बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने एवं इसके संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए. जिला कलक्टर ने मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर चिकित्सकों के व्यवहार, दी जा रही चिकित्सा व अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया, जिसपर संतोषजनक फीडबैक देते हुए मरीजों ने मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी. जिला कलेक्टर ने चिकित्सकों को सरकार की कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी आने वाले मरीजों व उनके परिवारजनों को देते हुए लाभ देने को कहा. उन्होंने सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया. जिला कलक्टर ने माजरा बस स्टैंड पर भामाशाहों द्वारा प्याऊ लगाकर राहगीरों को पानी पिलाने के कार्य की सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा.
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने क्षेत्र में पेयजल सप्लाई व्यवस्था कि जानकारी प्राप्त कर आवश्यक स्थानों पर टैंकर द्वारा पेयजल सप्लाई (टीओडब्लयू) का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को टैंकर की नियमित साफ-सफाई, जीपीएस ट्रैकिंग, गर्मी के मद्देनजर निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत लाइन दुरुस्त करने, विद्युत सप्लाई हेतु किए जा रहे विकास कार्यों में गति लाने, आमजन की विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए.
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने ग्राम नानगवास में आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पर दर्ज बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार की गुणवत्ता, शिक्षा-सामग्री की उपलब्धता एवं साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से नियमित गतिविधियों की जानकारी ली तथा बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया।
उन्होंने पशु स्वास्थ्य उप केंद्र, नानगवास का निरीक्षण कर पशु चिकित्सा अधिकारी से केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की एवं केंद्र पर आने वाले पशु पालकों को राजकीय योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए.
जिला कलक्टर ने इस दौरान तहसील कार्यालय मांढण का निरीक्षण कर अधिकारियों से कार्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं अनुभागों की जानकारी लेते हुए संधारित दस्तावेजों और रजिस्टरों की जांच की एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए. उन्होंने कहा कि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो। उन्होंने तहसील के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की एवं लंबित गिरदावरी का कार्य समय पर पूर्ण करते हुए पोर्टल पर अपडेट करने, कार्यालय पत्राचार पूर्ण रूप से ई- फाइलिंग के माध्यम से करने, संपर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाओं का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने एवं कार्यालय में आगंतुकों व आमजन से संवेदनापूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यालयों व आवासों पर पक्षियों हेतु परिंडे लगाते हुए आमजन को भी प्रेरित करने को कहा. साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत गिगलाना में अटल सेवा केंद्र का निरीक्षण कर आमजन को उपलब्ध ई-मित्र सुविधाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए. इस दौरान उपखंड अधिकारी नीमराना महेंद्र सिंह, तहसीलदार मांढण सुमित भारद्वाज एवं बीडीओ नीमराना ओमप्रकाश निर्मल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.






