कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ी देव कौशिक ने जीता गोल्ड मैडल

Jun 7, 2022 - 22:51
 0
कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ी देव कौशिक ने जीता गोल्ड मैडल

कस्बा बर्डोद के खिलाड़ी देव कौशिक ने एक बार फिर नेशनल कराटा प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर राठ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजस्थान के हनुमानगढ के जाट भवन में कराटे इंडिया आग्रेनाइजेशन की तरफ से  आयोजित तीन दिवसीय तीसरी नेशनल गोजू रिमो कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ी देव कौशिक ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को शिकस्त देकर गोल्ड मैडल जीता। खिलाड़ी के देव के कोच राहुल कुमार ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न जगहों के करीब चार सौ पचास से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।

वहीं देव कौशिक का प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर वापस गांव लौटने पर अलवर जंक्शन ए़ंव बर्डोद में  परिजनों ए़ंव शुभचिंतकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। खिलाड़ी देव कौशिक ने बताया कि उनका लक्ष्य एक  श्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर राठ क्षेत्र का नाम रोशन करना है। उन्होंने अपनी सफलता का पूर्ण श्रेय पिता प्रदीप कौशिक ए़ंव परिजनों को देते हैं। जो रोजाना सुबह-शाम अभ्यास करने में उनका विशेष योगदान करते है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow