बाइक चालक के साथ मारपीट व लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ थाना अंतर्गत गांव बमनीखेड़ा व नाडका रोड पर तीन शातिर बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर जा रही महिला व चालक भांजे के साथ मारपीट कर सोने की हसली व नगदी की लूट को दिया अंजाम । शोर-शराबा सुन ग्रामीणों ने मौके से दो बदमाशों को पकड़ लिया लेकिन तीसरा आरोपी चकमा देकर फरार हो गया । पीड़िता महिला पप्पी पुत्री अली खान निवासी गूगडोद ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट पेश की है कि दोपहर करीब 2 बजे अपने भांजे शाहरुख खान पुत्र सूबेदार के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने पीहर गुगडोद से बमनीखेड़ा व नाडका रोड से होते हुए अपने ससुराल बलवंडका के लिए के लिए जा रहे थी तो बमनीखेड़ा व नाडका रोड पर कुकर जोहड़ के पास एक बाइक पर 3 लड़कों ने मोटरसाइकिल के आगे लगाकर मोटरसाइकिल को रुकवा लिया । जिनके हाथों में लाठी डंडे थे । तीनों आरोपियों ने मेरे गले में 2 तोला की सोने की हसली को छीन लिया । तो मैंने इसका विरोध किया और उनमें से एक आरोपी को पकड़ लिया तीनो युवक मेरे साथ लाठी-डंडों लात घुसा से मारपीट करने लगे जब इसका विरोध मेरे भांजे ने किया तो तीनों बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट चालू कर दी । खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीणों ने शोर शराबा सुनकर भागते हुए आए तो ग्रामीणों ने हमको उन बदमाशों से बचाया ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया एक आरोपी चकमा देकर मौके से फरार हो गया । ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस थाना रामगढ़ को दी थाने से एएसआई बंसीलाल पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मौके से दो आरोपी और उनकी मोटरसाइकिल को जप्त कर थाने ले आए । थाने पर पीड़ित महिला ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पेश की । एएसआई बंसीलाल ने बताया कि पीड़िता महिला पप्पी पुत्री अली खान निवासी गूगडोद ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट पेश की है कि वह अपने पीहर गूगडोद से अपने भांजे के साथ अपने ससुराल बलवंडका के लिए बमनीखेड़ा व नाडका रोड से होते हुए अपने ससुराल जा रही थी तो 3 बदमाशों ने मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगाकर उनको रुकवा लिया और पीड़ित महिला के गले में 2 तोला सोने हंसली को छीन लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे तो शोर शराबा सुनकर खेत में काम करें ग्रामीणों ने उनको बचाया और दो आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया और तीसरा आरोपी फरार हो गया तो सूचना पर पुलिस वहां पर पहुंची दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई । दोनों आरोपियों से नाम पता पूछा तो अजय पुत्र रामअवतार जाति जाटव निवासी लोहरवाडी दूसरा आरोपी जावेद पुत्र नसीबा जाति मेव निवासी लोहरवाडी का रहना बताया फरार तीसरा आरोपी आदिल पुत्र नामालूम निवासी पिपरौली का रहने वाला है । तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा 392 मुकदमा दर्ज कर । दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया तीसरे आरोपी की तलाश जारी है