शहीदों को याद करने से बढ़ता है युवाओं में देश के प्रतिसमर्पण भाव का जज्बा –कौशिक
शहीद संदीप यादव की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी
अलवर (राजस्थान/ धर्मेंद्र चर्खिया) बानसूर विधानसभा क्षेत्र के हाजीपुर गांव की ढाणी गुजरांवाली के वीर शहीद संदीप यादव की चतुर्थ पुण्यतिथि पर शहीद के भाई धनवंत यादव द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने ढाणी गुजरावाली पहुंच कर वीर शहीद संदीप यादव को श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित किए।
युवाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हमें गर्व है की बानसूर की धरती पर ऐसे वीर योद्धाओं ने जन्म लिया जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इस तरह हम शहीदों को कभी भुला नहीं सकते हम हर वर्ष उन्हें इसी तरह याद करते रहेंगे और उनकी यादगार के रूप में इस प्रकार के आयोजन करते रहेंगे। देश का हर शहीद प्रत्येक युवा के दिल में धड़कन बनकर हमेशा धड़कता रहे और नई युवा पीढ़ी को सही मार्ग की ओर पथ प्रदर्शित करता रहे। जिससे की युवाओं का देश के प्रति समर्पण भाव का जज्बा पैदा होता रहे।
बानसूर प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव ने कहा की शहीद के परिवार द्वारा जो रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है वह बहुत ही काबिले तारीफ़ है उनके पुत्र द्वारा देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। और अब रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों एवं पीड़ित मानवता की सहायता के लिए समर्पित है।
रक्तदान शिविर में युवाओं द्वारा काफी उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी रक्तदाताओं को एक–एक हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट किया गया। साथ ही गायक कलाकारों द्वारा उपदेशात्मक देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान वहां बानसूर प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, भूपसेड़ा सरपंच सुभाष यादव, शहीद के पिता बनवारी लाल यादव, माता कृष्णा देवी, शहीद की पत्नी मनीषा देवी, शहीद के पुत्र आशीष यादव, अक्षत यादव, राजेंद्र सिंह शेखावत पूर्व सरपंच हाजीपुर, किशन लाल यादव, सुभाष यादव, कृष्ण कुमार यादव, ओमप्रकाश यादव, सुबेसिंह हवलदार, परशराम यादव, रामपाल यादव, सुभाष यादव हवलदार, रामावतार यादव सहित कई युवा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।