राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित प्रधानाध्यापक हुए सेवानिवृत: गाजो बाजो के साथ दी विदाई, कई शिक्षाविद् हुए कार्यक्रम में शरीक

Dec 25, 2022 - 16:06
 0
राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित प्रधानाध्यापक हुए सेवानिवृत: गाजो बाजो के साथ दी विदाई, कई शिक्षाविद् हुए कार्यक्रम में शरीक

तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) नेहरू रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में प्रधानाध्यापक मीठालाल जोशी सेवानिवृत्त हुए। इस मौका विद्यालय में समारोह आयोजित हुआ । आयोजित स्वागत समारोह में सेवानिवृत शिक्षाविद् महेन्द्रसिह मालावत ने कहा कि ही इंसान को जीने योग्य जीवन की दिशा में ले जाता है।  जिस तरह से एक शिल्पकार पत्थर को तराशकर उसे मूर्ति का आकार देता है और कुम्हार कच्ची मिट्टी को तपाकर उसके विकारों को दूर करता है। ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक भी छात्रों के अवगुणों को दूर कर काबिल बनाता है। शिक्षक ज्ञान का वह अविरल रहने वाला स्रोत बताया गया है, जो लाखों छात्रों के भाग्य का निर्माण करता है। वह ज्ञान का एक ऐसा भंडार है, जो दूसरों को बनाने में खुद को भी भुला देता है। कहा जाता है कि, एक बच्चे के जन्म के बाद उसकी मां पहली गुरू होती है, जो अक्षरों का बोध कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते हैं, जो हमें काबिल बनाते हैं और सांसारिक बोध कराते हैं। सेवानिवृत के अवसर पर जोशी ने कहा स्टाप की ओर इशारा करते हुए बताया कि सभी जिम्मेदारियों का पूरी प्रतिबद्धता से पालन किया है। मुझे आज विदाई का बहुत दुख है हालांकि, भाग्य को बदला नहीं जा सकता। आप और आपका कठिन परिश्रम सदा हमारे दिलों में रहेगा।इस दौरान एस एमसी सदस्य खीमाराम सहित कई वक्ताओ ने जोशी के जीवन पर वक्तव्य दिए । कार्यक्रम का संचालन हरीश मीना खौड ने किया ।

 37 वर्ष 5 माह की दी राजकीय सेवा- ज्ञातव्य रहे कि जोशी ने 37 वर्ष 5 माह राजकीय सेवा दी है। मीठालाल जोशी राष्ट्रपति से भी सम्मानित हुए हैं। शनिवार को सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में प्रदेशभर के शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता सहित आसपास क्षेत्र के उनके जाने वाले नगरवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका के उपाध्यक्ष मनोज नामा , समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। एवं छात्र छात्राओं ने जोशी को उपहार एवं माला पहनाकर उनका बहुमान किया। स्थानीय विद्यालय में भामाशाह जोड़कर विद्यालय विकास में योगदान में प्रेरक की भूमिका निभाने वाले पत्रकार देवाराम मीणा एवं भामाशाह तिलोकचन्द सुथार का मंच पर दोनों का बहूमान किया गया। इस मौके पर नगर के वरिष्ठ नागरिक एवं जनप्रतिनिधि समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारीगण एवं अध्यापक मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है