भागवत कथा में उत्सव के रूप में मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना शहर के रामधन रांदड भवन में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा महोत्सव के पांचवे दिन शनिवार को धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। भागवत कथा में भगवान के जन्मोत्सव को लेकर विशेष रूप से सजावट की गई। कथावाचक डा. रामप्रसाद महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की जन्म कथा सुनाते हुए कहा कि बाल गोपाल का जन्म देवकी और वासुदेव के आठवें संतान के रूप में होता है। इस दौरान उन्होंने बधाई भजनों के माध्यम से बाल लीला, माखन चोरी, मटकी फोड़ सहित अनेक लीलाओं का बखान किया। कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। मुख्य यजमान मोतीलाल सोलंकी ने सपत्नी श्री भागवत भगवान की पूजा व आरती की।