ख़ाक नाथ बाबा मंदिर पर तीन दिवसीय हवन यज्ञ कार्यक्रम का पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन

Feb 14, 2022 - 12:37
 0
ख़ाक नाथ बाबा मंदिर पर तीन दिवसीय हवन यज्ञ कार्यक्रम का पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन

सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) सकट कस्बे की आसन की डूंगरी पर स्थित श्री ख़ाक नाथ नाथ जी महाराज मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से संत जगत दास महाराज के सानिध्य में क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि के साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए चल रहे तीन दिवसीय हवन यज्ञ कार्यक्रम का समापन रविवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। पूर्व सरपंच मोती लाल मीणा ने बताया कि हवन यज्ञ कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि ठिकाना गंगाबाग के महंत  व भाजपा नेता प्रकाश दास महाराज थे। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महंत प्रकाश दास महाराज ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से हमारी परंपरा मान्यता और हमारा भाईचारा बना रहता है वह क्षेत्र में कोई प्राकृतिक प्रकोप के साथ ही कोई हारी बीमारी नहीं आती है। और लोगों के कष्टों का निवारण हो जाता है। इस तरह के आयोजन हम सभी को मिलकर समय-समय पर करते रहना चाहिए। ग्रामीणों की ओर से मुख्य अतिथि महंत प्रकाश दास महाराज का फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। हवन यज्ञ कार्यक्रम का समापन पूर्णाहुति के साथ सकट गांव के पं राधेश्याम लवानिया, शिव लहरी लवानिया व पं तुलसी रामअगावली के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारणो के बीच आरती के साथ संपन्न करवाया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंदिर में बनी यज्ञ वेदी में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शुद्ध गाय के घी वह हवन सामग्री की पूर्णाहुति डालकर भगवान से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि के साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए प्रार्थना की। समापन समारोह के मौके पर भगवान को भोग लगाकर कन्याओं को भोजन कराया गया और दक्षिणा दी गई। इस मौके पर मंदिर में विराजित ख़ाक नाथ जी महाराज, शिव शक्ति, दुर्गा माता, आदि देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की सुगंधित फूलों से झांकी सजाई गई। इस मौके पर पुजारी रामेश्वर मीणा, रामनिवास मीणा बनी, महेश चौधरी, रामकरण मीणा, राजकुमार बनी कल्याण पंच, बद्री प्रसाद मीणा, हीरा लाल मीणा, बद्री प्रसाद बैंसला, कैला प्रसाद मीणा, देवकरण चौधरी, बिरदा मीणा, धनाराम सैनी, कालूराम सैनी, हरचंदा मीणा, सुरजन मीणा, विजेंद्र मीणा, बल्ला राम चौधरी, राम कुमार मीणा, शिबू जमादार, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है