मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत गोविंदगढ़ तहसील के समस्त पदाधिकारियों द्वारा BMC इंस्टीट्यूट ओरल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
अलवर,राजस्थान/ रामबाबू शर्मा
बडौदामेव (12 नवम्बर) कस्बा स्थित मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत गोविंदगढ़ तहसील के पदाधिकारियों द्वारा B M C (बी.एम.सी.) इंस्टीट्यूट बडौदामैव में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय सरपंच सुमन रूपचंद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रज मोहन प्रजापति अध्यक्ष गोविंगढ द्वारा की गई।कार्यक्रम में दो टीम चुनी गईं।
जिसमे विजयी टीम भगतसिंह के कप्तान अजीत चौधरी को पुरस्कृत किया गया तथा दूसरी टीम चंद्रशेखर आजाद के कप्तान के एसान खान को धन्यवाद दिया।प्रतियोगिता में सामाजिक मुद्दों व जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे गये ।अंत में सभी बच्चों को मिठाई वितरित कर दीपावली की शुभकामनाये दी गई। इस मौके पर सुमन रूपचंद सरपंच बडौदामेव BMC इंस्टीट्यूट डायरेक्टर बृज मोहन प्रजापति,तहसील उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, महाससिव लक्ष्मण सिंह,महिला अध्यक्ष रेखा राजपूत,राहुल यादव रहे।