खेल में हार जीत होती रहती हैं खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये - शिवम सिंह गुढा

त्रिपल स्टार व खेल मैदान उदयपुरवाटी की टीम रही विजेता .. नगरपालिका क्षेत्र से 2 टीमें विजेता रही जिनके आगे के मैच पँचायत स्तर पर विजेता टीमो से गुड़ा में सामना होगा

Jun 7, 2022 - 03:11
Jun 7, 2022 - 05:04
 0
खेल में हार जीत होती रहती हैं खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये - शिवम सिंह गुढा

उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
 कस्बे के खेल मैदान में चल रही उदयपुरवाटी प्रीमियम लीग 2022-23 में रविवार को खेल मैदान व त्रिपल स्टार की टीम विजेता रही जिनके आगे के मैच गुड़ा में खेले जाएंगे।गौरतलब है कि कस्बे के खेल मैदान में राज्यमन्त्री राजेन्द्र सिंह गुढा के सुपुत्र शिवम सिंह गुढा के नेतृत्व में उदयपुरवाटी प्रीमियम लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक पंचायत व नगरपालिका से विजेता टीम को गुड़ा के खेल मैदान में आगे के मैच खेले  जाएंगे जिसमे प्रथम विजेता को 1 लाख 11 हजार रुपये,उपविजेता को 51 हजार,तृतीय विजेता को 21 हजार व चतुर्थ टीम को 11 हजार रुपये की इनामी राशि दी जायेगी एंव मेंन ऑफ द सीरीज को बाईक दी जायेगी। उदयपुरवाटी कस्बे में 28 टीमो ने भाग लिया जिसका रविवार को खेल मैदान में अंतिम दिन 2 टीमो को विजेता रखा गया।

जिसमें खेल मैदान उदयपुरवाटी की टीम ने गोपीनाथ जी की टीम को हराया एंव त्रिपल स्टार टीम ने शेखावाटी टीम को हराकर विजेता रही। राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के सुपुत्र शिवम सिंह गुढा ने बताया कि कोई भी खेल में हार व जीत होती रहती है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये और साथ ही उदयपुरवाटी से 2 टीमें विजेता रही जिनको पँचायत स्तर पर चल रहे उदयपुरवाटी प्रीमियम लीग के विजेता टीमो से सामना करवाया जायेगा।जीत के बाद दोनों टीमो ने मनाया जश्न,खिलाड़ियों के साथ थिरके शिवम सिंह गुढा मैच के बाद खिलाड़ियों व दर्शकों के लिये भोजन की व्यवस्था की गई।इस दौरान शिवम गुढा के साथ रविन्द्र सिंह गुढा,शाहिल गुढा व रोहित गुढा ने मैच के आयोजन में पूरी भूमिका निभाई।मैच के दौरान दिनेश ओलखा, श्यामलाल कटारिया,,कमलेश डंडीदार, लड्डू सैनी,अमित सैनी,शाहरुख खान,सलमान खान,भूपेंद्र सिंह शेखावत एंव उदयपुरवाटी कस्बे से पधारे दर्शक व खिलाड़ी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................