केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने पोंख में दो एनीकट बनवाने की घोषणा: ग्रामीणों ने 51 किलो की माला पहना कर किया भव्य नागरिक अभिनंदन

Oct 13, 2022 - 13:02
 0
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने पोंख में दो एनीकट बनवाने की घोषणा: ग्रामीणों ने 51 किलो की माला पहना कर किया भव्य नागरिक अभिनंदन

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) चंंवरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोंख के ज्योतिबा नगर में मंगलवार को देर शाम गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार के स्वागत समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता द्वारा 51 किलो की माला व साफा पहनाकर केंद्रीय मंत्री शेखावत का भव्य अभिनंदन किया गया। केंद्रीय मंत्री शेखावत मंगलवार को झुंझुनू जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार चिंतक लेखक प्रदीप सिंह शेखावत द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज, प्रेम सिंह बाजोर पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास खटाणा, पवन मावंडिया भाजपा जिलाध्यक्ष झुंझुनू, सरपंच कोमल शेरावत, उपप्रधान लोकेश कंवर, उपसरपंच रतन कंवर, लोकेंद्र सिंह शेखावत, आशुसिंह सूरपुरा भाजपा युवा नेता झोटवाड़ा जयपुर, विक्रम सिंह जाखल भाजपा युवा नेता नवलगढ़, मूलचंद सैनी जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा झुंझुनू रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पहाड़ी क्षेत्र के लिए दो एनीकट बनवाने की घोषणा की। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के वक्त गहलोत सरकार ने किसानों से वादा किया था कि उनका संपूर्ण कर्ज दस दिन में माफ कर दिया जाएगा लेकिन सत्ता में आने के बाद आज तक किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया। उन्होंने कहा राजस्थान बलात्कारियों व भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुका है। कार्यक्रम का संचालन प्रेम सिंह शेखावत चंवरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी राजेंद्र शेरावत, समाजसेवी लोकेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, एडवोकेट जतन किशोर सैनी सरपंच संघ अध्यक्ष, विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, भवानी प्रताप सिंह शेखावत मंडल अध्यक्ष राईकाबाग मंडल जोधपुर, नरेश सिंह भोजगढ़, सरपंच फूलचंद सैनी बाघोली, ताराचंद शेरावत, जिला परिषद सदस्य अजय कुमार भालोठिया, धर्मेंद्र सिंह मीणा सरपंच प्रतिनिधि सराय, सरपंच रोहिताश सैनी जोधपुरा, विजयपाल सिंह भाटीवाड़, सरपंच धर्मराज सैनी चंवरा, प्रभात राम सैनी सरपंच प्रतिनिधि ककराना, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हजारी लाल मीणा, कैप्टन नरपत सिंह नेवरी सरपंच प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह शेखावत सराय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सीताराम झाझड़िया, ऋषिराज सिंह गोठण, पूर्व सरपंच रामसिंह गुड़ा, राजू जाखल, विक्रम सिंह, पूर्व सरपंच महिपाल सिंह शेखावत गुड़ा, एडवोकेट भारती शेखावत भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री, संग्राम सिंह पोंख, गोपाल सिंह शेखावत, रामसिंह शेखावत विनोद कुमावत सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।

सरपंच कोमल शेरावत एवं भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चंवरा जतन किशोर सैनी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को सौंपे ज्ञापन

कार्यक्रम के दौरान पोंख सरपंच कोमल शेरावत द्वारा पीने के पानी की मांग व ग्राम पंचायत पोंख में  एनीकट बनवाने की मांग को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दो ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में बताया कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां बारिश की अधिकता रहती है। पहाड़ियों से छोटे बड़े नाले निकलते हैं। पक्का बांध निर्माण नहीं होने की वर्षा का पानी बहकर व्यर्थ चला जाता है। उन्होंने लिखा कि पूर्व में केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना योजना के अंतर्गत इस पहाड़ी क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत हुई है लेकिन अभी तक पहाड़ी क्षेत्र के कई गांव इस योजना से लाभान्वित नहीं हुए हैं। सरपंच शेरावत ने ज्ञापन के माध्यम से मांग कर कहा कि जल संचय योजना के अंतर्गत पक्का बांध निर्माण किया जाए और जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र के गांवो को पूरा लाभ दिया जाए। वही एडवोकेट जतन किशोर सैनी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चंंवरा द्वारा ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि पहाड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराय, बाघोली, जोधपुरा, पापड़ा, पचलंगी, जहाज, मनकसास, मंडावरा, छापोली, बागोरा, नांगल, गुड़ा, गुड़ा ढहर, पोंख, नेवरी, किशोरपुरा, दीपपुरा, ककराना, चंवरा आदि में बारहमासी पेयजल समस्या है। पहाड़ी क्षेत्र की इन ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन व कुंभाराम लिफ्ट कैनाल योजना का कार्य नगण्य है। इस क्षेत्र के ग्रामीण नरेगा श्रम राशि से टैंकर डलवाते हैं इसलिए पीने के पानी की इस भयंकर समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है