पौख में पहाड़ी क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर दर्जनों सरपंचों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत को दिया ज्ञापन

Oct 13, 2022 - 13:05
 0
पौख में पहाड़ी क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर दर्जनों सरपंचों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत को दिया ज्ञापन

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) बाघोली पौख मे मंगलवार को अभिनंदन समारोह में आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को उदयपुरवाटी पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में पानी की समस्या को लेकर उदयपुरवाटी सरपंच फोरम के अध्यक्ष व चंवरा भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष जतन किशोर सैनी के नेतृत्व में दर्जनों सरपंचों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां बारिश की अधिकता रहती है। पहाड़ियों से छोटे बड़े नाले निकलते हैं। पक्का बांध निर्माण नहीं होने की वर्षा का पानी बहकर व्यर्थ चला जाता है। पूर्व में केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना योजना के अंतर्गत इस पहाड़ी क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत हुई है लेकिन अभी तक पहाड़ी क्षेत्र के कई गांव इस योजना से लाभान्वित नहीं हुए हैं। सरपंच शेरावत ने ज्ञापन के माध्यम से मांग कर कहा कि जल संचय योजना के अंतर्गत पक्का बांध निर्माण किया जाए और जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र के गांवो को पूरा लाभ दिया जाए। वही एडवोकेट जतन किशोर सैनी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चंंवरा द्वारा ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि पहाड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराय, बाघोली, जोधपुरा, पापड़ा, पचलंगी, जहाज, मनकसास, मंडावरा, छापोली, बागोरा, नांगल, गुड़ा, गुड़ा ढहर, पोंख, नेवरी, किशोरपुरा, दीपपुरा, ककराना, चंवरा आदि में बारहमासी पेयजल समस्या है। पहाड़ी क्षेत्र की इन ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन व कुंभाराम लिफ्ट कैनाल योजना का कार्य नगण्य है। इस क्षेत्र के ग्रामीण नरेगा श्रम राशि से टैंकर डलवाते हैं इसलिए पीने के पानी की इस भयंकर समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है