अज्ञात चोरों ने सूने मकान पर बोला धावा: सोने-चांदी सहित नगदी पर किया हाथ साफ
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज ) कठूमर कस्बे में सूने पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने मकान में अंदर घुसकर कई कमरो के ताले तोड़ घर में रखे सोने-चांदी व नकदी पर हाथ साफ कर लें गये। सूचना पर कठूमर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने पुलिस जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे और गहनता के साथ बारीकी से मौका निरीक्षण किया।
पीड़ित फूल चंद खंडेलवाल हाल निवासी जयपुर ने बताया कि हम लोग जयपुर पर रहकर के व्यापार करते हैं यहां कठूमर में मेरी माता रहती थी करीब 3 माह पूर्व मां की तबीयत खराब होने पर जयपुर ही बुला लिया गया था। इस दौरान उनकी मृत्यु होने के बाद अंतिम क्रिया करने के बाद समय नहीं मिलने के कारण यहां आ नहीं सके। कठूमर में मकान खाली सुनसान पड़ा हुआ था। हमारे घर के किवाड़ खुले हुए व लाइट जली मिलने पर पड़ोसियों द्वारा हमें सूचना दी गई सूचना पर घर आकर देखा तो तीनों चारों कमरों के ताले टूटे मिले, संदूक सारी खुली मिली कपड़े इधर-उधर पहले मिले करीब तीन-चार तोला सोना, 1 किलो चांदी तथा 25 ₹30000 नगद राशि पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर गए। पुलिस को सूचना दे दी गई है। इधर कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा ने घटनास्थल पर थाना प्रभारी से मांग की चोरी हुए माल को शीघ्र बरामद कर खुलासा करने के साथ अपराधियों में भय आम जन का विश्वास के स्लोगन के अनुसार आम जन का पुलिस पर विश्वास बना रहे।