लक्ष्मणगढ़ के रायपुर गांव में भव्य श्रीराम कथा एवं नवग्रह शनि शांति महायज्ञ का होगा आयोजन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) क्षेत्र के ग्राम रायपुर स्थित शनि देव मंदिर में भव्य श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ एवं 21 कुंडीय नवग्रह शनि शांति महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है।
यह धार्मिक आयोजन महंत राजेंद्र गिरी जी महाराज के सानिध्य में 2 मई शुक्रवार से प्रारंभ होगा, जिसका समापन 11 मई को पूर्णाहुति के साथ होगा। 12 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा! कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
महंत राजेंद्र गिरी जी महाराज ने बताया कि इस आयोजन की शुरुआत 2 मई को प्रातः 7:00 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। श्रीराम कथा का वाचन आचार्य त्रिपुरारी जी महाराज द्वारा किया जाएगा, जबकि यज्ञाचार्य चंद्रभान जी शास्त्री (उज्जैन) यज्ञ विधि संपन्न कराएंगे।
श्रीराम कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12:00 से शाम 5:30 बजे तक रहेगा
वहीं 21 कुंडीय नवग्रह शनि शांति महायज्ञ का आयोजन 5 मई से 11 मई तक प्रतिदिन प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक किया जायेगा
पूर्णाहुति 11 मई को प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक होगी, महाप्रसादी भंडारा 12 मई को प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगा
यह आयोजन धार्मिक आस्था को मजबूती देने के साथ-साथ समाज में शांति, सद्भाव और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस दिव्य आयोजन में भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।






