पिनान कस्बे मे अर्चना फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर की पंचायत समिति रैणी क्षेत्र के पिनान कस्बे मे रविवार को कस्बा पिनान व अर्चना फाउंडेशन के तत्वाधान मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर अग्रवाल धर्मशाला मैन मार्केट पिनान मे आयोजित हुआ। इस रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहण के लिए एसएमएस की ब्लड बैंक टीम उपस्थित रही।
शिविर में रक्तदान के लिए कुल 55 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें से कुल 41 यूनिट रक्तदान हुआ साथ ही लगभग 25 रक्त वीरों ने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान किया। इस दौरान कार्यकर्ता तारेश कुमार अर्चना फाउंडेशन रघुवीर दयाल सैनी पिनान संदीप कुमार बिनोद कुमार विमल कुमार सैनी विष्णु सैन सतिश कुमार उपाध्याय आदि थे।