बयाना में सभी 48 जांच कोरोना नेगेटिव पाई

Jun 8, 2020 - 03:48
 0
बयाना में सभी 48 जांच कोरोना नेगेटिव पाई

बयाना भरतपुर

बयाना 07 जून। प्रदेश सहित भरतपुर जिले में जहां कोरोना पॉज़िटिव  के मामले तेजी से बढते जा रहे है। वहीं बयाना में अच्छी खबर है कि यहां दिनों दिन कोरोना पॉज़िटिव के मामले रिकवर होने के साथ ही काफी समय से कोरोना पॉज़िटिव के कोई नए मामले सामने नही आ रहे है। रविवार को हुई यहां कोरोना जांच संबंधी 48 जनों की जांच रिपोर्ट आई। जिसमें सभी 48 कोरोना नेगेटिव पाए गए है। यह 48 जनें बाहर से आए हुए वह लोग थे। जो बयाना क्षेत्र के निवासी थे। किन्तु काफी समय से दूसरे प्रदेशों व जिलों में धंधे रोजगार और मजदूरी, ठेके, आदि कार्यों के चलते रह रहे थे और अब कोरोना संकट के बाद कामधंधे चैपट होने पर वह वापस अपने घरों को लौटकर आए है। जिन्हें सतर्कता के तौर पर मेडीकल टीम ने स्क्रिनिंग के प्श्चात संदिग्ध पाए जाने पर यहा के एक क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती किया था। जहां इन सभी लोगों के शनिवार को सैैम्पल लेकर जांच के लिए भरतपुर भेजे गए थे। जिनकी सैम्पलिंग रिपोर्ट रविवार को दोपहर बाद आई थी। जिसमें सभी 48 जनों को कोरोना पाॅजिटिव बताया गया है। इनमें 6 माह के बच्चे से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्ग तक के कोरोना सैम्पल बताए गए है। इससे पहले भी यहां बडी संख्या में इसी प्रकार कोरोना नेगेटिव के मामले पाए गए है। बताया गया है भरतपुर के मेडीकल काॅलेज मेंकुछ ही दिनों पूर्व चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ.सुभाषगर्ग के विशेष प्रयासों से राज्य सरकार की ओर से कोरोना जांच की अत्याधुनिक मशीनें स्थापित किए जाने के बाद अब कोरोना जांच के काम में काफी तेजी आई है। जबकि पूर्व में यह जांच कराने के लिए सैम्पलिंगों को जयपुर व दिल्ली भेजना पडता था। जिससे जांच रिपोर्ट आने में काफी समय लगता था और जांच कराने वाले लोगों को भी बेवजह काफी परेशानीयों का सामना करना पडता था।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow