रूपवास के बाजारों में हो रही सोशल डिस्टैंसिंग की अवहेलना, अतिक्रमणों से लगता है जाम

Jun 8, 2020 - 03:55
 0
रूपवास के बाजारों में हो रही सोशल डिस्टैंसिंग की अवहेलना, अतिक्रमणों से लगता है जाम

भरतपुर

रूपवास 07 जून । कोरोना संकट व अनलाॅक के बावजूद दुकानदार व ठेलों से  धंधा चलाने वाले लोगों सहित अन्य लोग भी अपनी मनमानी और सरकारी नियमों की धज्जियां उडाने से बाज नही आ रहे है। सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क लगाने और कोरोना संक्रमण की तो जैसे उन्हें कोई परवाह ही नही है। कस्बे के महादेव चैक से हनुमान तिराहे तक व सब्जी मंडी से मैन बाजार तक दिनभर बाजारों में आने वाले लोगों व वाहनों की भीडभाड बने रहने से सोशल डिस्टैंसिंग संबंधी नियमों की अवहेलना हो रही है। वहीं लोग मास्क लगाने और सेनेटाइजिंग पर भी ध्यान नही दे रहे है। जिससे कस्बे में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बन रही है। थके हारे संबंधित विभागों के कोरोना वाॅरियर्स भी अब ऐसे लापरवाह लोगांे से मानों अपनी हार मान चुके है। जिससे अब वह भी कार्रवाही करते नजर नही आते है। कस्बे के बाजारों व मुख्य मार्गो और चैराहों के आसपास कई दुकानदारों व ठेले चलाने वाले लोगों की ओर से सडकों पर ही मनमाने ढंग से सामान रखकर व ठेले खडे कर रास्तों को सकरा कर दिया है। जिससे बाजारों में आने जाने वाले लोगों को आवागमन में काफी परेशानियां होती है और सोशल डिस्टैंसिंग की भी पालना नही हो पाती है। करीब दो माह पूर्व पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाओं अभियान भी चलाया गया। जिसके फलस्वरूप यह रास्ते व बाजार काफी चैडे नजर आने लगे थे। लेकिन इसके बाद फिर से पालिका प्रशासन के चुप्पी साधने से अब फिर से अतिक्रमणकारी सक्रिय हो गए है। कस्बे के नागरिकांे ने स्थानीय प्रशासन से कोरोना संक्रमण की रोकथाम व सोशल डिस्टैंसिंग की पालना के लिए इन अतिक्रमणों को हटवाए जाने की मांग की है।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow