विधायक मुरावतिया की अनुशंसा से 9 सड़कों के लिए 4 करोड़ 32 लाख की स्वीकृति जारी

Jul 29, 2021 - 19:25
 0
विधायक मुरावतिया की अनुशंसा से 9 सड़कों के लिए 4 करोड़ 32 लाख की स्वीकृति जारी

मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) विधायक रूपाराम मुरावतिया की अनुशंषा पर मकराना विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत 9 डब्ल्यूबीएम सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 32 लाख 6 हजार रुपये की स्वीकृति जारी हुई है। विधायक मुरावतिया ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बारिश के दिनों में रास्तों की खराब स्थिति, अत्यधिक मिट्टी एवं गड्डों को देखते हुए यह सड़कें मंजूर करवाई गई है। विधायक मुरावतिया के अनुसार मनरेगा कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त इस राशि से ग्राम डोबड़ी सांवलदास से माताजी मंदिर तक 49.19 लाख रुपये एवं ग्राम दंबोई खुर्द रामपुरा से डोबड़ी सांवलदास वाया माताजी मंदिर तक 49.44 लाख रुपये की लागत से डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम बोरावड़ छापर गौशाला से लुहारिया बेरा की ढाणी तक 48.66 लाख रुपये में, ग्राम ऊंचेरिया से देवरी तक 49.64 लाख रुपये में, ग्राम बरवाली से टोरड़ा तक 49.51 लाख रुपये में, ग्राम मोड़ी चारणा में भाकरों की ढाणी से ताली नाडी तक 49.57 लाख रुपये में सड़क निर्माण किया जाएगा। साथ ही ग्राम कालवा बड़ा नई बाईपास से हरिराम बुगालिया की ढाणी तक 37.21 लाख रुपये में, ग्राम जाखली से मुवालों की ढाणी तक 49.14 लाख रुपये में एवं ग्राम डोडवाड़ी से जाखली वाया दानजी की ढाणी होते हुए 49.70 लाख रुपये में निर्माण कार्य किया जाएगा। विधायक मुरावतिया ने अवगत कराया कि सभी स्वीकृत सड़कों को शीघ्र ही शुरू करवाया जाएगा एवं बनने के उपरांत डामरीकरण करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिससे नागरिकों को आवागमन के लिए मज़बूत, सुगम एवं सुरक्षित सड़क मिले। डब्ल्यूबीएम सड़कें स्वीकृत होने पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक मुरावतिया का आभार जताया एवं हर्ष व्यक्त किया।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................