भामाशाह बिल्लू गोयल ने पुलिस व एसडीएम कार्यालय व मीडियाकर्मियों को वितरित किए मास्क सेनीटाइजर

May 9, 2021 - 19:00
 0
भामाशाह बिल्लू गोयल ने पुलिस व एसडीएम कार्यालय व मीडियाकर्मियों को वितरित किए मास्क सेनीटाइजर

कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां नगरपालिका के पूर्व पार्षद व भामाशाह विशंभर दयाल उर्फ बिल्लू गोयल ने कोरोना महामारी रोकने के लिए जारी राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे  कोरोना वॉरियर्स एसडीएम कार्यालय ,डीएसपी कार्यालय के कार्मिको व पुलिस को मास्क व सैनिटाइजर व मिनरल वाटर की बोतल वितरित की गई|
नगर पालिका के पूर्व पार्षद  बिल्लू गोयल ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए विभिन्न चौराहों व बाजारों में कामां थाने के पुलिसकर्मी व एसडीएम कार्यालय के कार्मिक अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात  लगे हुए है डीएसपी प्रदीप यादव, थानाधिकारी जमील खान की मौजूदगी इन कार्मिकों  को एन95 मास्क व सेनीटाइजर का वितरण किया गया इसके अलावा एसडीएम कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों व मीडियाकर्मियो को भी मास्क , सैनिटाइजर व मिनरल वाटर की बोतल वितरित की गई| इस अवसर पर उनके साथ सचिन गोयल व अंशुल गोयल भी मौजूद थे|
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष कोरोना काल मे भी भामाशाह पूर्व पार्षद विशंभर दयाल उर्फ बिल्लू गोयल ने पीएम केयर्स फंड में एक लाख रूपये की सहयोग राशि प्रदान की थी इसके अलावा सीएम केयर फंड में ₹51हजार  व नगरपालिका को प्रदान 11 हजार रूपये हजार रुपे की सहयोग राशि प्रदान की थी पूर्व पार्षद विशंभर दयाल उर्फ बिल्लू गोयल द्वारा गत वर्ष पुलिस, प्रशासन ,चिकित्सा विभाग व मीडिया कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स मानते हुए उन्हें मास्क, सैनिटाइजर, गलव्ज भी वितरित कराए थे| दो दिन पूर्व उनकी पत्नी नगर पालिका पार्षद पुष्पा गोयल ने भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाए के लिए अपने नगरपालिका पार्षद पद का 5 माह का मानदेय भत्ता मुख्यमंत्री कोष में प्रदान किया था |

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................