दांडी पैदल यात्रा का भीलवाड़ा कायमखानी महासभा ने चीरवा घाटा पर किया स्वागत, कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

Nov 18, 2020 - 22:34
 0
दांडी पैदल यात्रा का भीलवाड़ा कायमखानी महासभा ने चीरवा घाटा पर किया स्वागत, कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

भीलवाड़ा,राजस्थान/  राजकुमार गोयल
 राजस्थान कायमखानी महासभा की जिला इकाई भीलवाड़ा ने चूरू से दांडी तक निकाली जा रही पैदल यात्रा का समर्थन किया है और 17 नवम्बर को चीरवा घाटा सुरंग उदयपुर पर पैदल यात्री शमशेर भालू खान का स्वागत व सम्मान किया है। महासभा ने मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र भी लिखा है, जो 18 नवम्बर को जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को पेश किया गया।

युवा कायमखानी महासभा के जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी ने बताया कि भीलवाड़ा शहर और आस पास के कायमखानी गांवों से कौम के प्रमुख सरदार सुबह 11 बजे सर्किट हाउस के पास से रवाना होकर दोपहर 3 बजे चीरवा घाटा सुरंग उदयपुर पहुंचे। यहाँ सभी ने दांडी पैदल यात्रा का स्वागत और सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की। पैदल यात्री शमशेर भालू खान को विजय स्तम्भ का स्मृति चिन्ह, दांडी पैदल यात्रा की तस्वीर भेंट कर और उन्हें खादी की मालाएं, पगड़ी और शाॅल पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।
  राजस्थान कायमखानी महासभा जिला इकाई भीलवाड़ा के अध्यक्ष सांवत खान बेसकलाई पूर्व सरपंच और युवा जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी ने इस स्वागत कार्यक्रम के बाद सरकार से मांग की कि पूर्व विधायक चूरू मरहूम जनाब भालू खान के पुत्र उर्दू शिक्षक जनाब शमशेर भालू खान एक नवम्बर से दांडी (गुजरात) के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा चूरू जिला मुख्यालय से प्रारम्भ होकर मेवाड़ इलाके में पहुंच चुकी है। करीब 1090 किलोमीटर लम्बी इस यात्रा पर निकले शमशेर भालू खान के पैरों में छाले पड़ कर पैर जख्मी हो चुके हैं। लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से किसी प्रकार का कोई सन्देश इनकी मांगों के सन्दर्भ में नहीं आया है, जो बहुत ही अफसोसनाक बात है। हम गहलोत सरकार के इस रवैये की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं और शमशेर भालू खान की इस यात्रा का पूरा समर्थन करते हैं।
 उन्होंने कहा कि कायमखानी महासभा मुख्यमंत्री से मांग करती है कि आप उर्दू टीचर, उर्दू तालीम, मदरसा पैराटीचर्स से सम्बंधित इनकी सभी मांगों को शीघ्रता से माने और उसका आदेश जारी कर इस यात्रा का ससम्मान समापन करवाएं। साथ ही शमशेर भालू खान को पूरी तरह से पुलिस सुरक्षा और चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाएं। खुदा ना करे अगर इस पीड़ादायक पैदल यात्रा में इनके साथ कोई अनहोनी हो जाती है या यह बीमार हो जाते हैं, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी गहलोत सरकार की होगी और ऐसी किसी दुखदायक बात को कायमखानी कौम और उर्दू से मुहब्बत करने वाले समस्त लोग बरदाश्त नहीं करेंगे तथा किसी भी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन होगा तो उसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे।


  इस सम्मान कार्यक्रम में सांवत खान बेसकलाई पूर्व सरपंच जिलाध्यक्ष कायमखानी महासभा भीलवाड़ा, हमीद खान पूर्व पार्षद शाहपुरा, रमजान खान नाहर सागर, नवाब खान पूर्व जिलाध्यक्ष कायमखानी महासभा भीलवाड़ा, नाहर खान भीलवाड़ा, मास्टर यासीन खान, मास्टर इस्माईल खान शाहपुरा, यूनुस अली थानेदार, नाहर जी ऑपरेट भीमपुरा, निसार खान बनेड़ा, फारूक खान मोनू सहित काफी लोग शरीक हुए।  ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सावत खां, युवा अध्यक्ष इमरान कायमखानी, यासीन खां, फारूख खान उर्फ मोनू आदि उपस्थित थे

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................