गोविंदगढ़ कस्बे में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती

Oct 3, 2021 - 12:30
 0
गोविंदगढ़ कस्बे में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती

गोविंदगढ़ /अलवर / अमित खेडापति

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वी जयंती के मौके पर गांधी पार्क मैदान में अतिरिक्त विकास अधिकारी किशन लाल मीणा एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ,समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा (कुन्ना) के द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया

गौरतलब है कि अलवर जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनाव होने हैं जिसको लेकर आचार संहिता लागू है इसके चलते राजनीतिक दलों के द्वारा कोई कार्यक्रम नहीं किया गया हैअतिरिक्त विकास अधिकारी किशन लाल मीणा ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं, महान महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी थे। यदि हम यह कहें कि आज के भारत के निर्माण में गांधी का सर्वाधिक योगदान था तो कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि भारत की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्होंने सभी धर्मो के लोगों को एक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। महात्मा गांधी ने तमाम उम्र सिर्फ देश के विकास के बारे में सोचा। इसलिए उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी भी कोई राजनीति पद नहीं लिया। वहीं लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंंत्री होते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे। उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती दी।

 वही ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित है और  इन चुनावों के हो जाने के बाद उसे बदलवा दिया जाएगा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................