जिले में बढ़ते अपराधों की रोकथाम को लेकर भाजपा ने सौपा ज्ञापन

अपराधियों में भय डर का माहौल हो भीलवाड़ा जिले में शांति व्यवस्था स्थापित हो - लादू लाल तेली

Aug 24, 2021 - 22:22
 0
जिले में बढ़ते अपराधों की रोकथाम को लेकर भाजपा ने सौपा ज्ञापन

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले में पिछले काफी समय से अपराध चोरी लूटपाट हत्या बलात्कार की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है इसी को लेकर आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा 
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने जिला पुलिस  अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में कहा कि आपसी मिलीभगत भ्रष्टाचार के कारण आम जनता का जीना हराम कर रखा है इससे अपराधी बेलगाम हो रहे हैं और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के दबाव में पुलिस की निष्पक्ष कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं पुलिस थानों में आमजन की सुनवाई वह न्याय नहीं मिल पा रहा है अपराधी बेखोफ होकर दिनदहाड़े हत्या कर रहे हैं ओर कहा कि 6 माह में जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है जो बहुत ही गंभीर चिंता का विषय है आमजन भयभीत है अपराधियों के हौसले बुलंद हैं साथ ही बजरी माफिया खान माफिया बेखौफ होकर घूम रहे हैं
 जिले में बिना राजनीतिक भेदभाव के साथ अपराधियों के खिलाफ शीघ्र कठोर व समय पर कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे जिले में शांति व्यवस्था स्थापित को उसके आमजन को सुरक्षा मिल सके इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी  और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की पहल होगी भाजपा प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री बाबूलाल टाक जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष इमरान कायमखानी प्रहलाद त्रिपाठी अजीत सिंह केसावत जगदीश सेन ललिता शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................