हनुमान जन्मोत्सव पर गोविंदगढ़ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ः मंदिरों में हवन-पूजन के बाद निकली भव्य शोभायात्रा, विधायक ने लिया आशीर्वाद

गोविंदगढ़ (अलवर) में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही कस्बे के सभी हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।
मंदिरों में रामायण पाठ के समापन के बाद हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। दोपहर में श्री बजरंग नवयुवक मंडल के नेतृत्व में कुंडा मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा कस्बे के चारों बाजारों से होते हुए पुनः कुंडा मंदिर पर समाप्त हुई।
रामगढ़ के विधायक सुखवंत सिंह ने खेड़ापति हनुमान मंदिर, तिबारे वाले हनुमान मंदिर और कुंडा हनुमान मंदिर का दर्शन किया। उन्होंने चमत्कारी हनुमान मंदिर में आयोजित भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।
शोभायात्रा में श्री बजरंगबली की मनोरम झांकियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहीं। बजरंगबली के प्रतिरूप को देखकर लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई। घोड़ियों का नृत्य बच्चों और युवाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना। कई लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए।
मार्ग में विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। श्री श्याम बिहारी मित्र मंडल ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।






